Advertisement

दिल्ली में घुट रहा है लोगों का दम, AQI 600 के करीब, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. स्मॉग और जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को यहां रहने और बाहर निकलने में घुटन महसूस हो रही है. […]

Advertisement
दिल्ली में घुट रहा है लोगों का दम, AQI 600 के करीब, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
  • November 16, 2024 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. स्मॉग और जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को यहां रहने और बाहर निकलने में घुटन महसूस हो रही है. दिल्ली में 15 नवंबर के मुकाबले 16 नवंबर को क्लाइमेट ज्यादा जहरीली हो गई. रियल टाइम AQI के मुताबिक शनिवार आज यानी 16 नवंबर को सुबह 6.45 बजे औसत AQI 405 दर्ज किया गया. जबकि लोनी में सबसे ज्यादा AQI 594 दर्ज किया गया.

दिल्ली में AQI 600 के करीब

1. लोनी में एक्यूआई 594, अलीपुर में 489 और न्यू दिल्ली यूएस दूतावास में 476

2. लोनी देहात में 470, नरेला में 468, जहांगीरपुरी, सोनिया विहार, सत्यवती कॉलेज और डीआईटी में 458

3. प्रशांत विहार 448, पूसा में 455,शास्त्री नगर और रोहिणी में 445

4. न्यू सरुप नगर में 444, अशोक विहार में 442, मॉडल टाउन में 439, मुखर्जी नगर और कोहट एन्क्लेव में 438

5. वजीरपुर में 433, भलस्वा लैंडफिल और आनंद पर्वत में 432

6. मोरी गेट और दरियागंज में 430, पश्चिम विहार और बाली नगर में 428

7. ईस्ट पटेल नगर और आनंद विहार में 426, इंद्रलोक में 425, मंदिर मार्ग में 423

8. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 421, सिविल लाइंस में 434, करोल बाग में 430, मदर डेयरी प्लांट और इहबास में 426

9. कश्मीरी गेट में 420, एचटी हाउस में 418, कनॉट प्लेस में 417, जीटीबी नगर में 412 और गाजीपुर में 405 किया गया.

न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री

मौसम विभाग ने शनिवार सुबह और शाम को कोहरा और मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है. जबकि दिन में आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. शुक्रवार को दिल्ली में कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं भी चलीं. दिन का तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. इस बीच, शुक्रवार सुबह 8.30 बजे सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई और पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच रहा.

Also read…

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारियां, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म

Advertisement