नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पहले से भी ज्यादा घातक हो गया है. हालांकि तेज हवा के कारण कोहरे से राहत है, लेकिन लगातार दूसरे दिन तापमान 16 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस […]
नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पहले से भी ज्यादा घातक हो गया है. हालांकि तेज हवा के कारण कोहरे से राहत है, लेकिन लगातार दूसरे दिन तापमान 16 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान है. दिल्लीवासियों का यहां रहना मुश्किल हो गया है. उन्हें लगता है कि वे दिल्ली छोड़कर कहीं खुली, ताजी हवा और स्वच्छ वातावरण में रहें. रियल टाइम वायु प्रदूषण के हिसाब से दिल्ली की हवा पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है. डीआईटी समेत कई इलाकों में AQI 600 के करीब है. चिंता की बात यह है कि दिल्ली के 40 मौसम केंद्रों में से ज्यादातर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
1. दिल्ली में रविवार की सुबह 6.45 बजे डीआईटी में 609
2. जहांगीरपुरी में 598, शहीद सुखदेव कॉलेज में 596 और नरेला में 588
3. पंजाबी बाग में 581, प्रशांत विहार में 564, रोहिणी में 554 और न्यू सरुप नगर में 550
4. न्यू दिल्ली यूएस दूतावास में 532, अशोक विहार में 526 और शलीमार बाग में 520
5. वजीरपुर में 515, भलस्वा लैंडफिल में 516, मॉडल टाउन में 509, मंदिर मार्ग में 505 और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 503
6. पश्चिमी विहार में 501, रघुवीर नगर में 500 AQI दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने रविवार सुबह और शाम को पॉल्यूशन और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. रात के तापमान में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलीं.मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा था.
Also read…