Advertisement

पटाखों पर बैन से भड़के लोग, कहा…….धमाकेदार सर्वे

नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण स्तर को कंट्रोल करने के लिए कई एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं.

Advertisement
delhi ncr pollution
  • October 29, 2024 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण स्तर को कंट्रोल करने के लिए कई एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं, दिवाली के बाद ज्यादातर राज्यों में वायु प्रदूषण का लेवल सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, ऐसे में लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्यों ने बम-पटाखे जलाने और आतिशबाजी करने को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं. बता दें कि Green पटाखों के अलावा अन्य पटाखों के मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज, सेल्स और यूज करने पर बैन लगा दिया गया है. जब भी वायु प्रदूषण की बात आती है तो राजधानी दिल्ली का नाम जरूर आता है. यहां वायु प्रदूषण अपनी चरम-सीमा पर पहुंच चुका है, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Q. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखे फोड़ने पर बैन लगा हुआ है, आपकी राय

बैन होना चाहिए- 55.00%
बैन नहीं होना चाहिए- 35.00%
बैन है तो भी पटाखे फोड़ेंगे- 10.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. दिल्ली-NCR में बैन के बावजूद क्या आसानी से पटाखे मिल रहे हैं?

हां- 64.00%
नहीं- 35.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. पटाखे फोड़ने को लेकर फिर छिड़ा घमासान, हिंदू त्योहार ही क्यों बनते हैं निशाना?

राजनीति की वजह से- 59.00%
सनातन के खिलाफ साजिश- 23.00%
कह नहीं सकते- 18.00%

Q. ये हालात पैदा ही क्यों हुए कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाना पड़ा, आपकी राय

सरकार की लापरवाही- 42.00%
पराली- 20.00%
गाड़ियों का धुआं- 23.00%
ग्लोबल वॉर्मिंग- 14.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Advertisement