Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोंडा ट्रेन हादसे पर भड़के लोग, ITV के सर्वे में बोले- रेल मंत्री को इस्तीफा….

गोंडा ट्रेन हादसे पर भड़के लोग, ITV के सर्वे में बोले- रेल मंत्री को इस्तीफा….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में चार की मौत हो गई है, जबकि काफी संख्या में घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
गोंडा ट्रेन हादसे पर भड़के लोग, ITV के सर्वे में बोले- रेल मंत्री को इस्तीफा….
  • July 18, 2024 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में चार की मौत हो गई है, जबकि काफी संख्या में घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाले आया है.

Q. गोंडा में जानलेवा ट्रेन हादसे की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

रेलवे की लापरवाही-40.00%
चालक की लापरवाही-12.00%
पटरियों की ख़राब स्थिति-23.00%
तकनीकी फेल्योर-12.00%
कह नहीं सकते-13.00%

Q. क्या रेलवे में मुसाफ़िरों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतज़ामों को आप काफ़ी मानते हैं?

हाँ-53.00%
नहीं-47.00%
कह नहीं सकते-0.00%

Q. ट्रेन हादसों के बाद रेल मंत्री के इस्तीफ़े वाली सियासत पर आपकी राय क्या है?

इस्तीफ़ा माँगना सही-21.00%
इस्तीफ़ा माँगना ग़लत-25.00%
जाँच से तय हो ज़िम्मेदारी-51.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. क्या बजट में रेलवे सेफ़्टी के लिए धन राशि में बड़ा इज़ाफ़ा किया जाना चाहिए?

हाँ-89.00%
नहीं-8.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Q. क्या बाढ़-बारिश के मौसम में रेलवे का सफ़र करने में आपको डर लगता है?

हाँ-58.00%
नहीं-40.00%
कह नहीं सकते-2.00%

निकाह, बच्चे और फिर…दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ट्रिपल तलाक

Advertisement