September 19, 2024
  • होम
  • ममता के नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भड़के लोग

ममता के नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर भड़के लोग

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 27, 2024, 9:48 pm IST

नई दिल्‍ली: नीति आयोग की बैठकों का बहिष्कार और इससे जुड़े आरोप-प्रत्यारोप ने केंद्र और विपक्ष के बीच मतभेद को और बढ़ा दिया है। ममता बनर्जी के माइक बंद होने के आरोप को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं, जबकि अन्य इसे विरोध का नया हथकंडा बताते हैं। वहीं, कुछ लोग इसे ममता के साथ गलत बर्ताव मानते हैं। नीति आयोग को खत्म कर फिर से योजना आयोग की वापसी के मुद्दे पर भी राय बंटी हुई है। राज्यों के बजट आवंटन और विकास नीतियों में भेदभाव के आरोप भी गंभीर हैं, जिससे देश के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस विवाद के बीच ITV ने एक सर्वे किया जिसके परिणाम चौंकाने वाला आये.

Q. नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार की राजनीति पर आपकी क्या राय है ?

अराजक राजनीति -16.00%
केंद्र-विपक्ष का मतभेद बढ़ा -22.00%
संवादहीनता की स्थिति -8.00%
विकास पर असर पड़ेगा -45.00%
कह नहीं सकते -9.00%

Q. ममता बनर्जी आरोप लगा रही हैं कि नीति आयोग की मीटिंग में माइक बंद कर दिया गया, आपकी राय

पब्लिसिटी स्टंट -35.00%
विरोध का नया हथकंडा -20.00%
ममता के साथ ग़लत बर्ताव -38.00%
कह नहीं सकते -7.00%

Q. क्या नीति आयोग को ख़त्म कर फिर से योजना आयोग की वापसी करानी चाहिए ?

हाँ -48.00%
नहीं -33.00%
नाम बदलने से फ़र्क़ नहीं -17.00%
कह नहीं सकते -2.00%

Q. क्या राज्यों के बजट आवंटन और विकास नीतियों में भेदभाव किया जा रहा है ?

हाँ -59.00%
नहीं -40.00%
कह नहीं सकते -1.00%

 

ये भी पढ़ें: J&K में बढ़ते आतंकी हमले पर प्रियंका गांधी जताई चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन