Pehlu Khan Chargesheet In Cow Smuggling Social Media Reaction: अलवर लिंचिंग मामले में राजस्थान पुलिस ने मृतक पहलू खान और उसके दो बेटों के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुई इस कार्रवाई ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को बीजेपी का रुप बता दिया है. साथ ही कई दूसरे लोगों ने ट्विटर पर राजस्थान पुलिस के इस कदम पर अशोक गहलोत सरकार की खिंचाई की है.
नई दिल्ली. Social Media Reaction On Pehlu Khan Chargesheeted In Cow Smuggling: अलवर लिंचिंग मामले में राजस्थान पुलिस ने मृतक पहलू खान और उसके दो बेटों के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है. करीब 2 साल पहले 2017 में राजस्थान के अलवर में मवेशी ले जाते समय कथित गौरक्षकों ने पहलू खान की बर्बरता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब राजस्थान पुलिस ने मृतक पहलू खान और उसके दो बेटों इरशाद(25) और आरिफ (22) को राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया है.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में हुए इस फैसले ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लेकर कई लोग कांग्रेस राज में हुए इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं और कांग्रेस को बीजेपी के समान बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं दिखता है.
Congress in “Power” is replica of BJP ,Muslims of Rajasthan must realise this,reject such individuals/organisations who are brokers of congress party,& start developing their own independent political platform ,70 years is a long time please CHANGE https://t.co/gLsimg1m50
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 29, 2019
असदुद्धीन ओवैसी ने राजस्थान पुलिस के इस कदम पर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता में आने पर बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं रह जाता है. राजस्थान के मुस्लिमों को अब जान लेना चाहिए और ऐसे लोगों को सिरे से खारिज कर देना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के दलाल है. अब मुस्लिमों को खुद के लिए अलग राजनीतिक प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है, बहुत हो चुका सत्तर साल अब बदलाव की जरूरत है.
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1144841266619805698
प्रशांत कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राजस्थान पुलिस के इस कदम पर सवाल उठाए हैं और राज्य की गहलोत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. प्रशांत कुमार अपने पहले ट्वीट में लिखते हैं कुछ महीनों पहले जो परिवार न्याय के लिए इधर से उधर दौड़ रहा था अब उसी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. मुझे आज भी याद है मृतक पहलू खान की विधवा पत्नी ने मुझसे दिसंबर 2018 में कहा था कि उसे उम्मीद है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उसे न्याय मिलेगा, कांग्रेस की सरकार तो आ गई लेकिन न्याय नहीं मिला. प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि अलवर में पशु मेले से लौटते वक्त पहलू खान की भीड़ ने हत्या कर दी थी. मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. मैं नूह स्थित पहलू खान के घर पर इस घटना के बाद पांच बार जा चुका है. मेरे लिए ये विश्वास करना कठिन है कि पहलू खान और उनके परिवार वाले गौ तस्करी में शामिल थे.
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1144835225874124806
शहजाद जय हिंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है हे फेक लिबरल्स, पहलू खान के खिलाफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है. अब वहां बीजेपी की सरकार नहीं है. कोई कमेंट तो करो, कुछ तो बोलो. आज सबका नकाब उतर गया. कांग्रेस जो पहले कहती थी कि पहलू खान निर्दोष है आज उसी के राज में उसके खिलाफ क्यों चार्जशीट दाखिल की गई है.
Pehlu Khan, the unfortunate victim of mob lynching, has been charge sheeted by the Rajasthan government..
The choice of silence and outrage levels of selective liberals is fascinating.
Bye.— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 29, 2019
https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/1144861342542761984
शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर कहा कि मॉब लिचिंग के शिकार पहलू खान के खिलाफ राजस्थान सरकार ने चार्जशीट दाखिल की है आज अवसरवादी तथाकथित लिबरल्स कुछ नहीं बोलेंगे. इसके अलावा गीतिका नाम की ट्विटर यूजर लिखा है कांग्रेस राजस्थान चुनाव से पहले, पहलू खान, डरा हुआ मुसलमान, मॉब लिंचिंग, गौ रक्षक, हिंदू आतंकवाद, गोडसे, सावरकर की याद दिलाते हुए कह रही थी कि संघी पहलू खान को गाय चोर कैसे कह सकते हैं. अब चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार ने उसी पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
Gyan Dev Ahuja, BJP on Rajasthan Police files chargesheet against Pehlu Khan: Pehlu Khan, his brother & sons were habitual offenders & were continuously involved in cow smuggling. All the allegations levelled against Gau Rakshaks & Hindu Parishad were wrong. pic.twitter.com/AicSy3jKrH
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Rajasthan Govt must and I am sure will act against those in the Police department who 1) didn't act on time leading to Pehlu Khan's demise and 2) those who tried to push the case under the carpet and filed chargesheet against the deceased. @ashokgehlot51 @SachinPilot
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) June 29, 2019
बीजेपी नेता ज्ञान देव आहूजा ने इस मामले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी है, वह लगातार कई गौ तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं. सभी आरोप जो गौ रक्षकों और हिंदू परिषद के लोगों पर लगाए गए हैं वह बेबुनियाद और झूठे है. इसके अलाव गौरव पांधी ने लिखा है मुझे भरोसा है कि राजस्थन सरकार पुलिस विभाग के खिलाफ जरूर कार्रवाई करेगी जिसने इस मामले को दबाने के लिए निर्दोश पहलू खान और उसके बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
Rajasthan CM Ashok Gehlot on Rajasthan Police files chargesheet against Pehlu Khan: Investigation of this case was done in the past during BJP government & chargesheet was presented. If any discrepancies will be found in the investigation, case will be re-investigated. pic.twitter.com/fdn5jWJErc
— ANI (@ANI) June 29, 2019
अब इस पूरे विवाद पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच बीजेपी सरकार के दौरान हुई थी और उसी समय इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी. अगर इस मामले की जांच में कोई भी गड़बड़ी दिखाई देती है तो मामले की जांच फिर से शुरू की जाएगी.