फ्लाइट में पेशाब मामले से TMC सांसद मोइत्रा को याद आई ‘कुणाल कामरा घटना’, बोलीं- ‘Bit confused…’

नई दिल्ली : बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट्स में दो दफा ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं जिसने पूरे देश को चौंका दिया. दोनों ही घटना में एक समानता थी जहां एक यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर दूसरी महिला यात्री पर पेशाब किया था. पहला मामला न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही […]

Advertisement
फ्लाइट में पेशाब मामले से TMC सांसद मोइत्रा को याद आई ‘कुणाल कामरा घटना’, बोलीं- ‘Bit confused…’

Riya Kumari

  • January 6, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट्स में दो दफा ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं जिसने पूरे देश को चौंका दिया. दोनों ही घटना में एक समानता थी जहां एक यात्री ने शराब के नशे में धुत होकर दूसरी महिला यात्री पर पेशाब किया था. पहला मामला न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में देखने को मिला जहां एक नशे में धुत व्यक्ति ने 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया था. दूसरी घटना पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट में देखी गई जहां एक यात्री ने नशे में धुत होकर महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था. दोनों ही मामलों में एयर इंडिया के स्टाफ और अधिकारियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. इसी बीच इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है.

मामले ने लिया सियासी मोड़

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा नेइस मामले को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में नागरिक उड्डयन नियामक निकाय के फैसले पर सवाल उठाया है। अपने ट्वीट में TMC सांसद कहती हैं , ‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के काम करने के तरीके के बारे में थोड़ा उलझन में है- कुणाल कामरा को एक सह-यात्री से पूछताछ के लिए 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन AI ने सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एक अन्य व्यक्ति को 30 दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया। कुणाल…शायद अगली बार तरीका बदल लें? साफ है मोर इज लेस ”

30 दिनों के लिए बैन

गौरतलब है कि महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति पर एयरलाइंस ने 30 दिनों तक प्रतिबंध लगाया है. महिला ने इस संबंध में शिकायती पत्र लिखा था. शिकायती पत्र मिलने के बाद व्यक्ति को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डाल दिया गया है. जहां वह अगले 30 दिनों तक किसी भी तरह की यात्रा नहीं कर सकेगा. यह घटना 26 नवंबर को सामने आई थी. दूसरी घटना इसके 10 दिन बाद की है. जिसमें आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया.

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Advertisement