PDP Mir Fayaz Nazir Ahmed Attempted to Tear Constitution In Rajyasabha: जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया. जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. घाटी को धारा 370 के जरिए जो विशेषाधिकार प्राप्त थे, वह भी समाप्त हो गए हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है. मतलब अब यानी लद्दाख अब एक अलग राज्य होगा.जम्मू-कश्मीर के विभाजन की घोषणा के बाद पीडीपी नेता मीर फैयाज और नजीर अहमद ने संविधान फाड़ने की कोशिश की.
नई दिल्ली. PDP Mir Fayaz Nazir Ahmed Attempted to Tear Constitution In Rajyasabha: नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त करने संकल्प राज्यसभा में पेश किया. वहीं साथ ही राज्य के पुनर्गठन विधेयक को भी पेश किया गया. सबसे अहम बात है कि इस विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश होंगे. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा तो होगी लेकिन बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा.
कश्मीर मामले पर विरोध जताने के लिए संसद में पीडीपी सांसद नजीर अहमद और मोहम्मद फयाज काली पट्टी पहनकर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के विभाजन की घोषणा के बाद पीडीपी नेता मीर फैयाज और नजीर अहमद ने संविधान फाड़ने की कोशिश की. जिसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों को बाहर भेजने का आदेश दिया.
According to Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu, PDP's Mir Fayaz and Nazir Ahmed Laway were asked to go out of the house(Rajya Sabha) after they attempted to tear the constitution pic.twitter.com/oOEI1MpFld
— ANI (@ANI) August 5, 2019
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में लोकतंत्र खतरे में है. कश्मीर में शांति खतरे पर है. ये लोकतंत्र की हत्या है. एक साजिश केन्द्र सरकार कर रही है. कश्मीर में पर्यटन के सबसे उपयुक्त समय पर पर्यटकों को वापस बुला रही है सरकार.
GN Azad,Cong: I strongly condemn the act of 2-3 MPs(PDP's Mir Fayaz and Nazir Ahmed Laway who attempted to tear constitution). We stand by the constitution of India. Hum Hindustan ke samvidhaan ki raksha ke liye jaan ki baazi laga denge, but today BJP has murdered constitution pic.twitter.com/wtswg0s7dK
— ANI (@ANI) August 5, 2019
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तरफ से जारी संवैधानिक आदेश में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐलान कर दिया गया. इस बात की घोषणा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में की.
Constitution(application to Jammu and Kashmir) Order 2019 pic.twitter.com/ueZWl8VU59
— ANI (@ANI) August 5, 2019