PDP Mehbooba Mufti Meeting: पीडीपी ने सोमवार को महबूबा मुफ्ती के साथ होने वाली बैठक टाली

PDP Mehbooba Mufti Meeting, PDP ne Mehbooba Mufti ke Saath Baithak Taal di: पीडीपी ने सोमवार को महबूबा मुफ्ती के साथ होने वाली बैठक टाल दी है. सोमवार को एक पीडीपी प्रतिनिधिमंडल और महबूबा मुफ्ती के बीच बैठक होने वाली थी. इस बैठक को टाल दिया गया है. 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक अब बाद में होने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के सरकार के फैसले के बाद से महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं.

Advertisement
PDP Mehbooba Mufti Meeting: पीडीपी ने सोमवार को महबूबा मुफ्ती के साथ होने वाली बैठक टाली

Aanchal Pandey

  • October 7, 2019 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

श्रीनगर. पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और हिरासत में ली गई पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच बैठक अब टाल दी गई है. श्रीनगर में सोमवार को होने वाली इस बैठक को पार्टी ने टाल दिया है. बैठक बाद में होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के सरकार के फैसले के बाद से महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. हाल ही में यह घोषणा कि गई कि एक पीडीपी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेगा. एक दिन पहले जम्मू से राष्ट्रीय सम्मेलन के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिरासत में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर में मुलाकात की.

हालांकि, पीडीपी ने अब पार्टी प्रमुख के साथ बैठक टाल दी है. पार्टी द्वारा इस कदम के पीछे के कारणों को नहीं बताया गया है. जब घोषणा की गई थी, पीडीपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता फिरदौस टाक ने कहा था कि पीडीपी ने राज्यपाल सत्य पाल मलिक से जम्मू के एक प्रतिनिधिमंडल को महबूबा मुफ्ती से मिलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था और हमें सूचित किया गया है कि अनुमति दी गई है. पीडीपी नेता ने यह भी कहा था कि महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए कौन श्रीनगर जाएगा, यह तय करने के लिए एक बैठक चल रही थी.

फिरदौस टाक ने कहा था कि प्रतिनिधिमंडल की बैठक को अंतिम रूप देने के लिए श्रीनगर में बैठक हुई. सबसे अधिक, प्रतिनिधिमंडल टीम में 15 या 18 सदस्य होंगे. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 5 अगस्त को हिरासत में लिया गया था. उस दिन केंद्र ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा हटाने की घोषणा की थी. रविवार को फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने दोनों नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकों के दौरान जम्मू-कश्मीर और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के विकास पर चर्चा की.

Also Read, ये भी पढ़ें:2 Months of Jammu Kashmir Article 370 Revoked: नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दो महीने बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात, पाबंदी में जीने को मजबूर घाटी के लोग!

Jammu Kashmir Leaders Set Free: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू कश्मीर के इन नेताओंं की नजरबंदी खत्म हुई

Imran Khan on Kashmir After America Visit: अमेरिका से लौटने के बाद पाक पीएम इमरान खान ने फिर भारत को दी धमकी, पीओके जाने से पहले बोले- कश्मीरियों के हक के लिए करेंगे जिहाद

Amit Shah on Jammu Kashmir Situation: गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष को करारा जवाब- जम्मू-कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं, यह सिर्फ आपके दिमाग में

Tags

Advertisement