Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जल्द दिवालिया होगा पीसी ज्‍वैलर्स. नहीं चुकाया SBI का लोन, अब गहने बेचकर होगी वसूली?

जल्द दिवालिया होगा पीसी ज्‍वैलर्स. नहीं चुकाया SBI का लोन, अब गहने बेचकर होगी वसूली?

नई दिल्ली। भारत के प्रीमियर ज्वैलरी ब्रांड पीसी ज्वैलर्स को सरकारी बैंक एसबीआई ने एनसीएलटी में घसीटा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 हजार करोड़ से भी अधिक के लोन डिफॉल्ट मामले में पीसी ज्वैलर्स को दिवालिया प्रकिया शुरु करने की मांग की है. कंपनी ने नहीं चुकाया 1000 करोड़ से भी ज्यादा का […]

Advertisement
जल्द दिवालिया होगा पीसी ज्‍वैलर्स. नहीं चुकाया SBI का लोन, अब गहने बेचकर होगी वसूली?
  • July 27, 2023 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारत के प्रीमियर ज्वैलरी ब्रांड पीसी ज्वैलर्स को सरकारी बैंक एसबीआई ने एनसीएलटी में घसीटा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 हजार करोड़ से भी अधिक के लोन डिफॉल्ट मामले में पीसी ज्वैलर्स को दिवालिया प्रकिया शुरु करने की मांग की है.

कंपनी ने नहीं चुकाया 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज

पीसी ज्वैलर्स की चमक अचानक मंद पड़ने लगी है. एसबीआई ने डिफॉल्ट मामले में कंपनी को कोर्ट में घसीटा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा के कर्ज को नहीं चुकाया है. अब उसके लोन का खाता एनपीए हो चुका है. कहा जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई अगले महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है.

पीसी ज्वैलर्स ने एसबीआई से लिया सबसे ज्यादा कर्ज

पीसी ज्वैलर्स का देशभर में अपना ज्वैलरी स्टोर चलाती है. इसने एसबीआई समेत कई बैंकों से कर्ज लिया था. सबसे अधिक कर्ज इसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई से लिया था. अब लोन अकाउंट डिफॉल्ट होने की वजह से एसबीआई ने कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण यानी एनसीएलटी (NCLT) में घसीटा है. बैंक ने दिवालिया प्रकिया शुरु करने और कर्ज की रकम को वसूली करने के लिए अपील दायर की है.

NCLT की मुख्य बेंच अगस्त महीने में करेगी सुनवाई

बता दें कि पीसी ज्वैलर्स को जून 2021 में ही नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) किया जा चुका है. एसबीआई द्वारा NCLT में मामला दायर कराने के बाद कहा जा रहा है कि एनसीएलटी की मुख्य बेंच अगस्त के पहले महीने में सुनवाई करेगी. NCLT में किए अपील मे एसबीआई ने कहा कि कंपनी(पीसी ज्वैलर्स) ने लोन की राशि और उसका ब्याज नहीं चुकाया है. पूरे देशभर में कंपनी अपना कारोबार चला रही है. लेकिन बैंकों के कर्ज नहीं चुका पा रही है.

एसेट बेचकर पीसी ज्वैलर्स के कर्ज की होगी वसूली

अगर एसबीआई की अपील स्वीकार की जाती है, तो दिवालिया प्रकिया शुरु करके पीसी ज्वैलर्स के एसेट को बेच कर राशि की रकम को वसूला जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने कुल 14 बैंकों से कर्ज उठाया है. इसमें एसबीआई के साथ यूनियन और पीएनबी जैसे बड़े बैंकों के नाम शामिल हैं. एसबीआई ने कंपनी को सबसे ज्यादा 1060 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है. दूसरे नंबर पर यूनियन बैंक से 530 करोड़ और फिर पीएनबी से 478 करोड़ का कर्ज लिया गया है.

3,466 करोड़ और उसपर 295 करोड़ रुपए का ब्याज बकाया

गौरतलब है कि पिछले साल एक्सचेंज को दी जानकारी में पीसी ज्वैलर्स ने बताया था कि, उसने कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 3,466 करोड़ रुपए से अधिक के लोन को डिफॉल्ट किया है. जिसपर 295 करोड़ रुपए का ब्याज भी बकाया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे पिछले वित्तवर्ष के दूसरी तिमाही में 85.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है.

Advertisement