Paytm KYC Update: पेटीएम एक बार फिर बैंक और वॉलेट के लिए केवाईसी अपडेट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. ये प्रक्रिया 31 दिसंबर 2018 से शुरू कर दी गई है. इसकी मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है. पेटीएम की कंपनी का मानना है कि इस बार केवाईसी के जरिए कंपनी के साथ एक साल में 10 करोड़ नए यूजर्स जुड़ेंगे. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में सेविंग या डिजिटल खाता खोला जा सकता है.
नई दिल्ली. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद पेटीएम पेंमेंट्स बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए केवाईसी यानि नो योर कस्टमर प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके तहत अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए ग्राहक भी जुड़ सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ऑडिट किया गया था जिसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की केवाईसी प्रक्रिया पर सवाल उठे.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ऑडिट के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पिछले साल जून में नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था. फिर 2018 जुलाई में ही कंपनी की चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर (सीईओ) रेनू सत्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रेनू सत्ती इसके बाद पेटीएम की खुदरा पहल से जुड़ीं. अक्टूबर में रेनू सत्ती के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने दिग्गज बैंकर सतीश गुप्ता को बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया.
अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर इन्हें मंजूरी दे दी है. इस पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक को रिजर्व बैंक की ओर से नए ग्राहक जोड़ने और बैंक-वॉलट ग्राहकों के केवाईसी फिर शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. इसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2018 से हो गई है. संभावित ग्राहक अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अपना सेविंग या करंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए पेमेंट्स बैंक 1 रुपये तक की राशि भी ले रहा है.’ वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक को उम्मीद है कि 2019 के अंत तक 10 करोड़ नए ग्राहक उनके साथ जुड़ेंगे.
Whatsapp Not Working From Today: इन स्मार्टफोन्स पर आज से नहीं चलेगा व्हाट्सएप, लोगों में हड़कंप
Airtel, Dish, Hathway Pack: ट्राई ने बदले नियम तो इन कीमतों पर चैनल पैक्स लाया एयरटेल, डिश और हैथवे