Paytm Holi 2019 offer: मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम होली के मौके पर अपने ग्राहकों को फ्लाइट बुकिंग पर 4000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. इसके लिए ग्राहकों को बुकिंग पेटीएम से करनी होगी और बुकिंग करते समय एक प्रोमोकोड डालना होगा. जानें क्या है प्रोमोकोड.
नई दिल्ली. मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने होली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 4000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है. पेटीएम होली 2019 फ्लाइट ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जिनका पेटीएम पर अकाउंट है और ये केवल एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है. एक मोबाइल नंबर से एक बार ही इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. इस ऑफर के तहत किसी तरह के न्यूनतम बुकिंग की सीमा तय नहीं की गई है.
इसके लिए ग्राहकों के पास एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट के जरिए ग्राहक फ्लाइट टिकट बुक करेंगे. फ्लाइट टिकट बुकिंग के दौरान ग्राहकों को पेमेंट करने से पहले प्रोमोकोड डालना होगा. प्रोमोकोड होगा HOLIFLY. इस कोड को डालने पर प्रोमोकोड बुकिंग पर लग जाएगा. इसके बाद पेमेंट करनी होगी. पेमेंट सही तरीके से पूरी होने पर फ्लाइट टिकट बुक हो जाएगी. पेमेंट होने के 24 घंटे के अंदर कैशबैक ग्राहक के पेटीएम अकाउंट में आ जाएगा.
कैशबैक की कीमत टिकट की कीमत के आधार पर होगी. इसमें सुविधा शुल्क, बीमा, मुफ्त टिकट कैंसल या खरीदी गई कोई सहायक सामग्री पर कैशबैक नहीं मिलेगा. ये केवल टिकट की मूल राशी पर होगा. कैशबैक टिकट कैंसल करने पर भी नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा जिन ग्राहकों ने केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें भी कैशबैक नहीं दिया जाएगा. जिन ग्राहकों ने केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें गोल्डबैक मिलेगा जिसमें 3 प्रतिशत जीएसटी शामिल होगा.
पेटीएम ने कैशबैक के लिए न्यूनतम आदेश मूल्य तय नहीं किया है. हालांकि एक यूजर को मिलने वाले कैशबैक की मात्रा के लिए सीमा निर्धारित की गई है. पेटीएम के अनुसार यूजर को 3,000 रुपये से कम या उससे अधिक की फ्लाइट बुक करने पर 150 रुपये का न्यूनतम कैशबैक और 4,000 रुपये से अधिक की फ्लाइट बुक करने पर 4,000 रुपये का अधिकतम कैशबैक प्राप्त होगा.