फिर टूटेगा पवार परिवार! भतीजे के बाद अब बेटी देगी शरद को झटका, दिखाए बागी तेवर

मुंबई: महाराष्ट्र के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवारों में से एक- पवार परिवार में एक बार फिर से टूट के आसार हैं. एनसीपी (SCP) के प्रमुख शरद पवार को फिर से बड़ा झटका मिल सकता है. भतीजे अजित पवार के पार्टी तोड़ने के बाद अब बेटी सुप्रिया सुले ने शरद पवार से अलग राय दी है. जिसके बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में पवार परिवार को लेकर नए-नए दावे शुरू हो गए हैं.

सुप्रिया ने दिया पिता से अलग बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर तकरार सामने आई है. इस बीच सीएम फेस को लेकर NCP (शरद गुट) के दो प्रमुख नेताओं की राय बंट गई है. एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि चुनाव नतीजों के बाद सीटों के आधार पर मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. वहीं, उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने कहा है कि हमारी पार्टी सीएम की रेस से बाहर है.

पिता और पुत्री में नहीं बन रही है बात

सीएम चेहरे को लेकर शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलग-अलग बयान के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि क्या पिता और पुत्री में नहीं बन रही है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शरद पवार की उनकी भतीजे अजित पवार से अनबन हो गई थी. उस वक्त कहा गया था कि शरद भतीजे अजित को पार्टी की कमान नहीं देना चाहते हैं, वे अपनी बेटी को पार्टी सौंपना चाहते हैं. इसी वजह से बाद में अजित ने पार्टी तोड़ दी और वह सत्ताधारी गठबंधन- महायुति में शामिल हो गए. अजित के बाद चर्चा है कि बेटी सुप्रिया की भी शरद पवार से ज्यादा बन नहीं रही है.

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में प्रत्याशी उतार रहे अजित पवार, अब क्या करेगी बीजेपी?

Tags

ajit pawarinkhabarmaharashtraMaharashtra Assembly electionsMaharashtra NewsMaharashtra Politicssharad pawarSupriya Sule
विज्ञापन