Advertisement

Pawan Singh: काराकाट में पवन सिंह की बढ़ने वाली है टेंशन, आएंगे पीएम मोदी

पटना: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन से राजा राम को टिकट मिला है, लेकिन विपक्षी प्रत्याशी से ज्यादा भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर एनडीए की टेंशन बढ़ी हुई है. […]

Advertisement
Pawan Singh: काराकाट में पवन सिंह की बढ़ने वाली है टेंशन, आएंगे पीएम मोदी
  • May 19, 2024 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन से राजा राम को टिकट मिला है, लेकिन विपक्षी प्रत्याशी से ज्यादा भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर एनडीए की टेंशन बढ़ी हुई है. पवन सिंह भोजपुरी दर्शकों के बीच भले ही चर्चा में है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा कैसे फिट होंगे इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है.

काराकाट, पाटलिपुत्र और बक्सर में सभा की तैयारी

खबर है कि पवन सिंह चुनाव मैदान में जिस सीट से एनडीए का खेल बिगाड़ने के लिए उतरे हैं, वहां पीएम मोदी की सभा कराई जाएगी. अब तक बिहार में पीएम मोदी कई सीटों के लिए सभाएं कर चुके हैं. अब 25 मई को भी पीएम मोदी का बिहार आने का कार्यक्रम तय हुआ है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी काराकाट, बक्सर और पाटलिपुत्र में सभा करेंगे. एनडीए को लग रहा है कि पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से काराकाट सीट फंस न जाए, क्योंकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने साफ तय कर लिया है कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं.

काराकाट में पीएम मोदी की सभा से भीड़ अपार होगी और उपेंद्र कुशवाहा को वोट देने के लिए पीएम मोदी लोगों से अपील करेंगे. इस स्थिति में पवन सिंह की टेंशन बढ़ गई है. पीएम मोदी की सभा से महागठबंधन के प्रत्याशी राजा राम और भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को कितना नुकसान होता है, यह चुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement