नई दिल्ली। बिहार में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है। इन सब के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh News) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि वो अचानक सीएम हाउस पहुंचे। अब इस मुलाकात के की सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
वहीं मुलाकात के बाद जब मीडिया ने पवन सिंह (Pawan Singh News) से पूछा कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने कहा, यह आने वाला समय ही बताएगा। ऐसा कहते हुए वो वहां से बाहर निकल गए। लेकिन नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जब वो बाहर निकले तो सीएम हाउस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पवन सिंह को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। पवन सिंह ने भी सभी लोगों के साथ सेल्फी ली। जानकारी के अनुसार, जब पवन सिंह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे तो उनके साथ बीजेपी के विधायक विनय बिहारी भी दिखाई दिए।
बता दें कि अभिनेता पवन सिंह और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। ये चर्चा हो रही है कि पवन सिंह जल्द ही जनता दल यूनाईटेड ज्वाइन कर सकते हैं। वह जदयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, इस बात को लेकर पवन सिंह या उनके मैनेजर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर को खाली करना होगा घर, बेटी ने किया था रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ पोस्ट
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…