नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा मुश्किलों में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां बीते दिनों उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया बयान उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. बता दें, पीएम मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा ने अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में खेड़ा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी. अब पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है जिसमें कांग्रेस नेता को दोषी माना गया है. सोमवार को दायर की गई इस चार्जशीट से अब कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
जानकारी के लिए बता दें, बिजनेसमैन गौतम अडानी से कनेक्शन होने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पिता का नाम बदल दिया था. भाजपा की ओर से उनके इस बयान की कड़ी निंदा भी की गई थी. इस दौरान खेड़ा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और अपमान करने को लेकर मामला दर्ज़ करवाया गया था. इसी कड़ी में पुलिस ने खेड़ा पर कार्रवाई करते हुए 23 फरवरी को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें फ्लाइट से वापस उतार लिया गया था हालांकि इसके बाद पूरी कांग्रेस पार्टी खेड़ा के साथ खड़ी हो गई थी जहां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. इसके बाद पवन खेड़ा को जमानत पर रिहा कर दिया गया. अब इस पूरे मामले को लेकर खेड़ा के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर की है जिसमें कांग्रेस नेता को दोषी माना गया है.
बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी मामले में कार्रवाई की जा चुकी है. मोदी सरनेम को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज़ हुआ था जिसपर पिछले महीने सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. ये बयान चार साल पुराना यानी 2019 का था जिसके बाद राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता की संसदीय सदस्यता भी ले ली गई.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…