मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत पर रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह ईडी की टीम उनके आवास पर घर पहुंची हैं और छापेमारी कर रहे है। आसार लगाए जा रहा है कि ईडी की टीम राज्यसभा सांसद राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। शिवसेना नेता पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा है।
दरअसल, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम सांसद संजय राउत से पूछताछ कर रही है। बता दें कि उन्हें 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। इसी बीच अब बीजेपी ने संजय राउत पर निशाना साधा है…
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर ईडी के छापेमारी की है। इसी बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, मैंने संजय राउत की लूट के सबूत दिए थे। राज्य की जनता को लूटने वाले राउत का आज सारा हिसाब किताब होगा। आगे उन्होंने कहा कि सांसद को आज अपने करीबी नवाब मलिक के पास रहने के लिए जेल जाना ही पड़ेगा। वहीं नीतेश राणे ने कहा है कि अब चॉल की जनता को इंसाफ मिलेगा जो रोज लोगों की सुबह खराब करते थे, उनकी सुबह खराब हो गई।
गौरतलब है कि सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…