Patra Chawl Redevelopment Case: मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में हैं। उन्हें रविवार रात ईडी ने 16 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शिवसेना नेता से रविवार सुबह 7 बजे से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ हुई। […]
मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में हैं। उन्हें रविवार रात ईडी ने 16 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शिवसेना नेता से रविवार सुबह 7 बजे से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ हुई। गिरफ्तारी के बाद आज उन्हें सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। संजय राउत की जैसे ही गिरफ्तारी हुई ईडी दफ्तर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की।
Sanjay Raut arrested, claims his brother Sunil
Read @ANI Story | https://t.co/dx2h83pXxf#SanjayRaut #ED #Shivsena #MoneyLaundering pic.twitter.com/qTN4J7P7Uf
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2022
शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर रविवार सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। कई घंटे चली इस छापेमारी में शिवसेना नेता के घर से 11.5 लाख रूपये कैश बरामद हुए। जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी दफ्तर लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने राउत से उन पैसों के बारें में जानकारी मांगी। लेकिन वो जवाब नहीं दे पाए। बताया जा रहा है कि राउत के घर से ईडी ने कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए है। जोकि पात्रा चॉल मामले से जुड़े है।
सांसद संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। अगर उन्होंने (राउत) कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ईडी से डर लगता है।शिंदे ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी इस पूरे घोटाले की जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईडी बस अपना काम कर रही है।