पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा इस वक्त समस्तीपुर में है. पदयात्रा आज रोसरा प्रखंड पहुंची, जहां मोहिद्दीननगर ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जन सुराज यात्रा जहां-जहां से निकल रही है, वहां से पटना तक […]
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा इस वक्त समस्तीपुर में है. पदयात्रा आज रोसरा प्रखंड पहुंची, जहां मोहिद्दीननगर ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने महागठबंधन और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जन सुराज यात्रा जहां-जहां से निकल रही है, वहां से पटना तक छटपटाहट और बेचैनी देखी जा रही है. पटना के नेता भी अब ये समझने लगे हैं कि जमीन पर क्या हो रहा है. ये नेता विकल्प के अभाव में पिछले 32 साल से सत्ता की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. अगर एक बार बिहार की जनता जाग गई तो इनकी कहानी खत्म हो जाएगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि पटना हम उन्हें हराएंगे, हमने ही बैलून में हवा भरी है और हम ही इसे निकालेंगे. जब उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसकेगी और ऊपर से आकाश उड़ जाएगा तो जैसे बंगाल में ये उड़ गए थे, वैसे यहां भी उड़ जाएंगे. किशोर ने कहा कि हमने एक बार ये संकल्प कर लिया है कि जब तक पूरे बिहार में पदयात्रा नहीं कर लेंगे वापस घर नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ धरना नहीं दे रहे हैं. हम रैली नहीं कर रहे हैं. अभी तो हम सिर्फ कुछ गांव में 100-200 लोगों के साथ चल रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हमने हराया है. आज पटना के बड़े-बड़े नेता बीजेपी से लड़ रहे हैं. हमने तो उन्हें लड़कर हराया हुआ है. अब बिहार की जनता को ये चुनना है कि उन्हें लड़ने वालों के साथ जाना है या फिर लड़कर जीतने वालों के साथ जाना है. किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोग चुनाव को लेकर बिल्कुल चिंता मत कीजिए. बहुत से लोग हमसे कह रहे हैं चुनाव कैसे जीत पाएंगे? जो लोग भी ये कह रहे हैं उन्हें मालूम नहीं है कि जो मेरे भारी से भारी आलोचक भी जानते हैं कि प्रशांत किशोर को कुछ आता हो या न आता हो लेकिन उन्हें चुनाव लड़ाना आता है. हम जिसका भी हाथ पकड़ कर चुनाव लड़ावाएंगे उसके आगे किसी उम्मीदवार को टिकने नहीं देंगे. हम उन्हें इतनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएंगे कि सामने वाले को समझ भी नहीं आएगा.
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्रेम है, RJD-तेजस्वी से नहीं… प्रशांत किशोर का बड़ा हमला