Patna Court grants Bail Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार की राजधानी पटना की अदालत से मानहानि मामले में 10 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है. बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि याचिका दायर की थी.
पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में पटना कोर्ट से जमानत मिल गई है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी. राहुल गांधी शनिवार को अदालत में पेश होने के बाद जमानत की अपील की. राहुल की अपील के बाद मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. कोर्ट से बाहर आने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई देश के संविधान को बचाने के लिए है और आरएसएस- पीएम नरेंद्र मोदी की विचारधारा के खिलाफ है. इस दौरान काफी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफे को वापस लेने की मांग भी की.
#UPDATE Rahul Gandhi has been granted bail by Patna Court in connection with a defamation case filed by Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi over Gandhi's remark 'why all thieves have Modi surname?' https://t.co/ra2rNTWCav
— ANI (@ANI) July 6, 2019