Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता रेप-मर्डर मामले में मरीजों का फूटा गुस्सा, iTV के सर्वे में कह दी ये बड़ी बात

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में मरीजों का फूटा गुस्सा, iTV के सर्वे में कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है.

Advertisement
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में मरीजों का फूटा गुस्सा, iTV के सर्वे में कह दी ये बड़ी बात
  • August 22, 2024 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. इस बीच सीबीआई ने गुरुवार को स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है. बताया गया कि एजेंसी को केस से जुड़े कई लिंक्स मिले हैं. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. मामले में निगाहें खंडपीठ की कार्यवाही पर टिकी हैं. वहीं अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद हड़ताली डॉक्टरों के हित में सबसे बड़ा कदम आप क्या मानते हैं?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू- 28.00%
CBI जाँच शुरू- 28.00%
नेशनल टास्क फ़ोर्स का गठन- 3.00%
आरजीकर में CISF की तैनाती- 7.00%
इनमें से सभी- 31.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. क्या सभी माँगों पर एक्शन के साथ ही हड़ताली डॉक्टरों को काम पर लौट आना चाहिए?

हाँ- 83.00%
नहीं- 17.00%
कह नहीं सकते- 0.00%

Q. क्या कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की वजह से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है?

टीएमसी अकेली पड़ी- 34.00%
कांग्रेस ने सवाल उठाए- 15.00%
ममता-राहुल में खटपट- 23.00%
कह नहीं सकते- 28.00%

Q. डॉक्टरों की हड़ताल का सबसे ज़्यादा ख़ामियाज़ा किसको भुगतना पड़ता है?

ओपीडी मरीज़- 23.00%
सर्जरी वाले मरीज़- 16.00%
इमरजेंसी में भर्ती मरीज़- 53.00%
मरीज़ों के नाते-रिश्तेदार- 7.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. आपके लिहाज़ से डॉक्टर्स के ड्यूटी आवर्स वन स्ट्रेच में अधिकतम कितने घंटे होने चाहिए?

8 घंटे- 58.00%
12 घंटे- 27.00%
24 घंटे- 13.00%
24 घंटे से ज़्यादा क़तई नहीं- 0.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!

Advertisement