Patient Attendants Beats Doctor In Delhi Hindo Rao Hospital: कोलकाता मुंबई के बाद अब राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में मरीज के साथ आए लोगों ने एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट की है. मारपीट में रेजिडेंट डॉक्टर का सिर भी फट गया है. इस घटना के बाद डॉक्टर्स गुस्से में हैं और उनका कहना है जब तक अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाएंगे वह काम नहीं करेंगे. डॉक्टरों ने बताया अस्पताल की सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी बाकी ओपीडी वार्ड बंद रहेगा.
नई दिल्ली. Patient Attendants Beats Doctor In Delhi Hindo Rao Hospital: कोलकाता मुंबई के बाद अब राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में मरीज के साथ आए लोगों ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट की है. मारपीट में रेजिडेंट डॉक्टर का सिर भी फट गया है, साथ ही उसके कपड़े भी मरीज के साथ आए लोगों द्वारा फाड़ दिए गए हैं. शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारी गुस्से में है और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. देश में डॉक्टरों के साथ मारपीट की इस तरह की घटनाएं पिछले कुछ समय में काफी बढ़ी हैं.
हिंदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स बीते दिन से हड़ताल पर हैं उनका कहना है कि जब तक उन्हें उचित सुरक्षा मुहैय्या नहीं कराई जाती है, वह काम पर नहीं लौटेंगे. डॉक्टरों कहना है कि इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी सभी विभाग बंद रहेंगे. यह घटना डॉक्टर्स डे(1 जुलाई) के ठीक पहले हुई है. अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा अस्पताल में बाउंसरों की तैनाती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जब तक नहीं किए जाएंगे डॉक्टर्स काम पर नहीं लौटेंगे.
Delhi: Resident doctors of Hindu Rao Hospital are on a strike since yesterday, alleging that attendants of a patient assaulted a doctor there on Saturday. Doctors say that only emergency services will be operational. pic.twitter.com/oyXdhF3jg4
— ANI (@ANI) July 1, 2019
डॉक्टर अभिषेक भाटिया ने कहा कि जब तक अस्पताल में इस तरह का माहौल रहेगा और हमारी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाएंगे हम काम नहीं करेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. डॉक्टर अभिषेक भाटिया ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल में भर्ती किया गया था तो उसकी हालत सही नहीं थी जिसके बारे में डॉक्टर ने मरीज के साथ आए लोगों को बताया था, लेकिन जब मरीज की मौत हो गई तो 10 से 15 लोग आए और डॉक्टर की पिटाई की.
Dr Abhishek Bhatia: As long as this happens we won't do any work. Only emergency services,& nothing else, will be operational. A doctor was thrashed & injured here last night. Patient wasn't in a good condition,everything was explained, even then 10-15 people came&thrashed doctor pic.twitter.com/ElLHSQLTHM
— ANI (@ANI) July 1, 2019
इस घटना में डॉ राजेश को सिर में काफी गंभीर चोट आई है. अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले मुंबई के शताब्दी अस्पताल में एक महिला मरीज ने डॉक्टरों और नर्सों को पीटा था. इस घटना के बाद भी काफी बवाल मचा था और अस्पताल का पूरा स्टाफ हड़ताल पर चला गया था. कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था.