गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सनी लियोनी को लेकर कहा कि उनके लिए नजरिया बदलने की आवश्यकता है. सनी लियोनी को भी माधुरी दीक्षित, नार्गिस, श्रीदेवी आदि अभिनेत्रियों जैसा सम्मान व देखा जाना चाहिए.
इंदौर. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि अगर हम सनी लियोनी को भी श्रीदेवी व अन्य अभिनेत्रियों की नजर से देखे तो इसमें क्या हर्ज है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को फिल्मी पर्दे पर नर्गिस, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के नजरिए से दिखाया जाना चाहिए. इंदौर में मौजूद पाटीदार नेता ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में यात्रा निकालेंगे. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला.
मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ये सब कहा. उन्होंने कहा कि सनी लियोनी को पर्दे पर गलत तरीके से दिखाना और उनके लिए एक अलग एंगल रखना बेहद गलत है. आज भी हम क्यों उन्हें उनके पुराने काम की वजह से देखते हैं, ये बेहद शर्मनाक है ये देश कभी नहीं बदल सकता. इसके आगे उन्होंने कहा कि पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी को सम्मान मिलना चाहिए.
इस बीच उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की लालची पार्टी है. इसी बीच उन्होंने कर्नाटक चुनाव में हुए राजनीतिक उठापठक पर कहा कि जो कर्नाटक में हुआ वह संविधान को खत्म करने की तैयारी है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के पास पूर्ण बहुमत था इसके बावजूद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता देना न्यायसंगत नहीं था.
अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, लंबे समय से चल रहे हैं बीमार
कर्नाटक चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बताने वाले BJP विधायक संजय पाटिल पर FIR दर्ज