पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

पटियाला। पंजाब के पटियाला में दो अलग-अलग धर्मों के संगठन जुलूस निकालने को लेकर पुलिस से भिड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार दोनों संगठन फाउंटेन चौक की ओर जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो उनका पुलिस से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग […]

Advertisement
पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Pravesh Chouhan

  • April 29, 2022 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटियाला। पंजाब के पटियाला में दो अलग-अलग धर्मों के संगठन जुलूस निकालने को लेकर पुलिस से भिड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार दोनों संगठन फाउंटेन चौक की ओर जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो उनका पुलिस से विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग धर्मों के संगठनों की पुलिस के साथ हुई झड़प में तीन-चार जवान भी घायल हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार एक संगठन ने पुलिस पर पथराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस पर तलवार से हमला किया. दोनों संगठन फव्वारा चौक की ओर जुलूस लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों के पास अनुमति नहीं थी. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस घटना में एक एसएचओ घायल हो गया है.  वहीं तीन-चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. अभी तक इस मामले को लेकर कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.  लेकिन विपक्ष इस मामले को लेकर पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा सकता है.

हालांकि राहत की बात यह रही कि पटियाला में ये दोनों समुदाय आमने-सामने नहीं हुए. इससे भारी नुकसान से बचा जा सका है. इस मामले में 2 लोगों के घायल होने होने की भी सूचना मिल रही है.

पुलिस ने संभाला मोर्चा

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बढ़ा दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया जा सकता है.  पुलिस स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है. पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को उनके धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया है.

पुलिस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस लगातार दोनों समुदाय के लोगों से बात कर रही है. मौके पर 700 से 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement