पटियाला की घटना संकेत दे रही है, पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है: अनुराग ठाकुर

पटियाला हिंसा:

नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में कल शिवसेना बाल ठाकरे और सिख युवकों के बीच हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी की क्षमता और सोच पर सवाल उठे थे और पटियाला की घटना ये संकेत दे रही है कि पंजाब की कानून व्यवस्था चरमरा रही है।

रिश्तो पर उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी किन लोगों के साथ संबंध हैं और वो किस सोच को बढ़ावा देते है. इस पर भी विधानसभा चुनाव से पहले सवाल उठाए गए थे और वो बात सच हुई. पटियाला की घटना ने पंजाब की कानून व्यवस्था की हकीकत सबके सामने रख दी है।

पंजाब के बाहर समय बिताते है मुख्यमंत्री

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में कम और पंजाब के बाहर ज्यादा समय बिताते है. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया है. क्या उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. ठाकुर ने आगे कहा कि भाजपा की प्राथमिकता रही है पंजाब में शांति हो, विकास हो, भाईचारा बना रहे।

बड़े पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

बता दें कि कल पटियाला में हुई हिंसा को लेकर आज पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सख्त फैसला लिया है. सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिराते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

" Punjab News"clash during Shiv Sena rally in PatialafirFIR registeredfiring from inside the templeHeavy police deployedKali Mata MandirKhalistani supportersPatiala NewsPatiala Violence
विज्ञापन