नई दिल्ली। न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दोनों की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट के सामने पेश किया था। दोनों को आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि उन पर आरोप है कि उनके न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक को चीन से फंडिंग मिली है।
दोनों के लिए कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसका प्रबीर पुरकायस्थ के वकील ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। वहीं अमित चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि वह न तो पत्रकार थे और न ही उनको कोई पेमेंट मिला। कोर्ट ने दोनो को दस दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की गिरफ्तारी और 7 दिन की पुलिस रिमांड के खिलाफ याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पुलिस ने दिल्ली में न्यूजक्लिक के ऑफिस को भी सील कर दिया था। एफआईआर के अनुसार, देश की संप्रभुता को बाधित करने और देश के खिलाफ विद्रोह को बढ़ावा देने के लिए न्यूज क्लिक को बड़ी मात्रा में चीन से फंड मिला था। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि पुरकायस्थ ने पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (PADS) ग्रुप के साथ मिलकर 2019 के आम चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की भी साजिश रची थी।
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…