Patiala Chaat Wala Raided: पटियाला में एक चाट बनाने वाले की दुकान पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. जहां आईटी विभाग को 1.12 करोड़ रुपये मिले हैं. बता दें कि इससे पहले लुधियाना के पन्नू पकौड़े वाले के यहां भी रेड हुई थी.
पटियाला. पंजाब के पटियाला में इनकम टैक्स विभाग ने एक चाट बेचने वाले के यहां छापेमारी की. शहर के मशहूर रिंकू चाट वर्ल्ड में जांच के बाद इसके मालिक मनोज कुमार ने 1.12 करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं. पटियाला और लुधियाना के प्रिंसीपल कमिश्नर इनकम टैक्स परनीत सचदेव की अगुवाई में इनकम टैक्स ने यह सर्वे किया था. जांच में सामने आया है कि मनोज की चाट की दुकान से लेकर मैरिज फंक्शन और केटरिंग का भी बिजनेस है. दरअसल रिंकू चाट वर्ल्ड की ओर से कोई इनकम टैक्स रिटर्न नहीं दिया जा रहा था.
मनोज साल 2000 से पहले चाट का कारीगर था. बाद में उसने किराए की दुकान लेकर चाट का अपना कारोबार शुरु कर दिया जिसके बाद उनकी दुकान चल पड़ी और कमाई भी अच्छी होने लगी. उसके बाद धीरे धीरे उसने कैटरिंग बिजनेस भी शुरु कर दिया. इसके बाद उसने अपने बैंक्वेट हॉल लेकर शादी समारोह का ऑर्डर लेना शुरु कर दिया और अच्छी खासी कमाई की. बता दें कि इससे पहले लुधियाना के पन्नू पकौड़े वाले के यहां भी रेड हुई थी जो कि काफी चर्चा में आई थी.
एक आईटी अधिकारी ने कहा कि हमने मनोज की दुकान पर छापा मारा और पाया कि उसने रियल एस्टेट में लाखों में निवेश किया है. चाट वाले का सरहिंद रोड पर बुकिंग कार्यालय भी है जहां वह विवाह और अन्य कार्यों के लिए थोक ऑर्डर लेता है. हमें जानकारी मिली थी कि उसकी दुकान को भारी कमाई हो रही है लेकिन फिर भी उसने इनकम टैक्स नहीं भरा है.
AIB का भद्दा मजाक: उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण के आरोप के बाद माफीनामे के नाम पर मारी आंख
सृजन घोटाला: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम टैक्स का छापा
https://youtu.be/4CCPV8Iwp2c