मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज़ होने में कुछ दिनों का समय बाकी है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन इस बीच भी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान काफी चर्चा में आ […]
मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज़ होने में कुछ दिनों का समय बाकी है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है लेकिन इस बीच भी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान काफी चर्चा में आ गया था.
दरअसल फिल्म पठान में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर ज़ोरदार विवाद चल रहा है. इस संबंध में जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बातचीत की गई तो उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता, ना ही मुझे उनकी फिल्म के बारे में कुछ पता है.’ उनके इस बयान के बाद वह शाहरुख़ खान के फैंस के निशाने पर आ गए हैं. ट्रोल्स सीएम बिस्वा के इस बयान के बाद उन्हें घेरे हुए हैं. अब इसी बीच उनका एक और ट्वीट सामने आया है.
सीएम हिमंत बिस्वा ने इस ट्वीट में लिखते हैं- ‘मुझे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फोन किया और हमने आज 2 am पर बात की. उन्होंने गुवाहाटी में हुई अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था को बनाए जाने की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी जो सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले दिनों में इस तरह की कोई घटना ना हो.’
मिली जानकारी के मुताबिक , अभिनेता शाहरुख खान ने पूरे विवाद पर दिसंबर 2022 में कहा था कि हम लोग खुश हैं और दुनिया क्या करती है , हम, तुम और सकारात्मक लोग रहेंगे तो दुनिया जिंदा रह पाएगी।बता दें कि इस फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर लगातार विवाद देखने को मिला था। इसके बाद कई मंत्री, संगठन ने इसे हटाने की मांग भी की थी , तो कई लोगों ने विरोध में इस फिल्म के कई पोस्टर भी जला दिए थे।
VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा