September 20, 2024
  • होम
  • Patanjli: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई, कोर्ट में हाजिर होंगे बाबा रामदेव और बालकृष्ण

Patanjli: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई, कोर्ट में हाजिर होंगे बाबा रामदेव और बालकृष्ण

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : April 16, 2024, 1:44 pm IST

नई दिल्लीः पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में अब 23 अप्रैल को सुनवाई होनी है। उस दिन अदालत ने बाबा रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि रामदेव सार्वजनिक रूप से मामले में माफी मांगना चाहते हैं। इस पर जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि अदालत सुनना चाहती है कि बाबा रामदेव और बालकृष्ण क्या कहना चाहते हैं, उन्हें कहिए वो कोर्ट में हाजिर हो।

मामले में अगली सुनवाई 23 को

वहीं तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण बेंच कुछ मिनटों के लिए उठ गई। जिसके बाद बेंच ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा मत सोचिए कि यह हमारी ओर से कोई सेंसरशिप है। उसके बाद उच्चतम न्यायालय ने पातंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में अब 23 अप्रैल की तारीख तय की है। कोर्ट ने उस तारीख को बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को अदालत में हाजिर होने को कहा है।

बाबा रामदेव मांग चुके हैं माफी

इससे पहले बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने अपने उत्पादों की औषधीय प्रभावकारिता के बारे में लंबे-चौड़े दावे करने वाली कंपनी की ओर से जारी विज्ञापनों पर शीर्ष अदालत से बिना शर्त माफी मांग ली है।

बाबा रामदेव को भेजा गया था नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड इस तरह के आश्वासन के लिए बाध्य है। विशिष्ट आश्वासन का पालन नहीं करने और बाद में मीडिया में दिए बयानों ने सुप्रीम कोर्ट को नाराज कर दिया, जिसने बाद में रामदेव और बालकृष्ण को यह बताने के लिए एक नोटिस जारी किया कि उनके खिलाफ अवमानना का मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाए।

ये भी पढ़ेः    Weather Update: मौसम विभाग की तरफ से सुखद खबर, अभी नहीं बढ़ेगी गर्मी          

Salman Khan: सलमान के घर के बाहर फायरिंग केस में दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन