डेयरी मार्केट में उतरी बाबा रामदेव की पतंजलि, कहा- मार्केट से 2 रुपये सस्ता मिलेगा दूध

योग गुरु रामदेव बाबा ने गुरुवार को मार्केट में पतंजलि के डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री का ऐलान किया. जिसके बाद अब ग्राहकों को पतंजलि के रीटेल उत्पादों के बाद दूध उत्पाद जैसे दूध, दही, छाछ और चीज आदि मिल सकेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दूध अन्य कंपनियों के दूध से 2 रुपये सस्ता होगा.

Advertisement
डेयरी मार्केट में उतरी बाबा रामदेव की पतंजलि, कहा- मार्केट से 2 रुपये सस्ता मिलेगा दूध

Aanchal Pandey

  • September 13, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. योग गुरु रामदेव की पंतजलि कंपनी रीटेल प्रोडक्ट्स के बाद अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. अब पतंजलि दूध, दही, छाछ और चीज जैसे उत्पाद को भी जल्द ही मार्केट में उतारने जा रही हैं. गुरुवार को किए इस ऐलान में पतंजलि का इन उत्पादों को लेकर अगले साल तक 1000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रहेगा. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दूध दूसरी कंपनियों के दूध से तकरीबन 2 रुपये सस्ता होगा.

पतंजलि अब डेयरी मार्केट में भी अन्य उत्पाद कंपनियों को टक्कर देगा. एक बार फिर कम रेट को लेकर ग्राहकों को आकर्षित करते हुए पतंजलि ने यह कदम उठा रहा है. बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग कार्यक्रम के तहत कहा कि पतंजलि नया कीर्तिमान बनाएगा. हम अगले वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रख रहे हैं. साथ ही कहा कि पतंजलि दिवाली के मौके पर कपड़ो को भी मार्केट में भी उतारेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि हम शुद्ध देसी गाय का दूध लॉन्च कर रहे हैं. इसकी कीमत अन्य दूध से दो रुपये सस्ता होगा.

पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये लीटर रखी गई है. शुक्रवार से पूरे देश में सात लाख लीटर के दूध उत्पादन को स्टार्ट किया जा रहा है. बाबा रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दूध उत्पादन का दूध हम किसानों के जरिए ले रहे हैं जिसका पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने इस मौके पर पतंजलि सोलर पैनल, पतंजलि दुग्ध अमृत, पतंजलि फ्रोजन , पतंजलि दिव्य जल का भी लांच किया है.

उत्तर प्रदेशः WhatsApp पर घंटों ऑनलाइन रहती थी दुल्हन, दूल्हे ने शादी वाले दिन तोड़ा रिश्ता

नहीं लॉन्च हुआ व्हाट्सएप को टक्कर देने आया पतंजलि का किंभो एप, आचार्य़ बालकृष्ण बोले- अभी लगेगा और समय

Tags

Advertisement