योग गुरु रामदेव बाबा ने गुरुवार को मार्केट में पतंजलि के डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री का ऐलान किया. जिसके बाद अब ग्राहकों को पतंजलि के रीटेल उत्पादों के बाद दूध उत्पाद जैसे दूध, दही, छाछ और चीज आदि मिल सकेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दूध अन्य कंपनियों के दूध से 2 रुपये सस्ता होगा.
नई दिल्ली. योग गुरु रामदेव की पंतजलि कंपनी रीटेल प्रोडक्ट्स के बाद अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. अब पतंजलि दूध, दही, छाछ और चीज जैसे उत्पाद को भी जल्द ही मार्केट में उतारने जा रही हैं. गुरुवार को किए इस ऐलान में पतंजलि का इन उत्पादों को लेकर अगले साल तक 1000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रहेगा. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का दूध दूसरी कंपनियों के दूध से तकरीबन 2 रुपये सस्ता होगा.
पतंजलि अब डेयरी मार्केट में भी अन्य उत्पाद कंपनियों को टक्कर देगा. एक बार फिर कम रेट को लेकर ग्राहकों को आकर्षित करते हुए पतंजलि ने यह कदम उठा रहा है. बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग कार्यक्रम के तहत कहा कि पतंजलि नया कीर्तिमान बनाएगा. हम अगले वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रख रहे हैं. साथ ही कहा कि पतंजलि दिवाली के मौके पर कपड़ो को भी मार्केट में भी उतारेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि हम शुद्ध देसी गाय का दूध लॉन्च कर रहे हैं. इसकी कीमत अन्य दूध से दो रुपये सस्ता होगा.
पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये लीटर रखी गई है. शुक्रवार से पूरे देश में सात लाख लीटर के दूध उत्पादन को स्टार्ट किया जा रहा है. बाबा रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दूध उत्पादन का दूध हम किसानों के जरिए ले रहे हैं जिसका पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने इस मौके पर पतंजलि सोलर पैनल, पतंजलि दुग्ध अमृत, पतंजलि फ्रोजन , पतंजलि दिव्य जल का भी लांच किया है.
Drink a glass of #PatanjaliCowMilk everyday with your family. @yogrishiramdev launched it today with taking a sip himself 🥛 pic.twitter.com/aMUr9tsj5z
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) September 13, 2018
हर बूँद में शुद्धता ! Quench your thirst with Patanjali Divya Jal ! pic.twitter.com/SJDQI8o81S
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) September 13, 2018
Now you have #PatanjaliCowMilk & complete range of #PatanjaliDairyProducts for nourishing your family pic.twitter.com/q4TASQI0Ik
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) September 13, 2018
उत्तर प्रदेशः WhatsApp पर घंटों ऑनलाइन रहती थी दुल्हन, दूल्हे ने शादी वाले दिन तोड़ा रिश्ता