नई दिल्ली. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का इंस्टेंट मेसेजिंग एप Kimbho App अगस्त महीने में वापसी कर सकता है. बताया जा रहा है कि आने वाले 27 अगस्त को पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा. पतंजलि के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि पहले बीते मई महीने में इस एप को लॉन्च किया गया था. खबर है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बाबा रामदेव और बालकृष्ण साथ लॉन्च करेंगे.
गौरतलब है कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बालकृष्ण ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ”उनके सुधार के साथ विधिवत 27 अगस्त 2018 को लॉन्च करेंगे. आपके सुझाव व समीक्षा का हम स्वागत करते है. आओ लॉन्च से पहले ही इस स्वदेशी ‘किम्भो:’ को पूरी दुनिया में गूंजा दे. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत माता की जय.” वहीं पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने भी सोशल मीडिया पर किंभो एप की जानकारी दी. तिजारावाला ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बाबा रामदेव और बालकृष्ण एक साथ इस एप को लॉन्च करेंगे.
बताते चलें कि बीते मई महीने में पहली बार किंभो ऐप को आधिकारिक तरीके से लॉन्च किया था. उस दौरान कहा जा रहा था कि यह स्वदेशी ऐप वॉट्सऐप और दूसरे इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स को टक्कर देगा. हालांकि लॉन्च एक दिन बाद ही इसको लेकर विवाद पैदा हो. दरअसल ऐपमें कई तरह की समस्याएं आ गईं जिस वजह से ऐप बिल्कुल भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. एक फ्रेंच टिप्सटर ने इस ऐप को प्राइवेसी पर खतरा बताते हुए दावा किया था कि वह इस एप्स को इस्तेमाल कर रहे सभी यूजर्स की चैट पढ़ सकता है. वहीं जब ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर से हटाया गया तो उस दौरान कई सारे फेक एप लिस्ट हो गए. हालांकि पतंजलि ने साफ किया था कि वे सभी पतंजलि के ऐप नहीं है.
बाबा रामदेव वाले आचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी फेसबुक चलाने के आरोप में नोएडा से जीशान गिरफ्तार
बाबा रामदेव का किंभो ऐप डाउनलोड होते ही फोन होने लगा हैंग, आ रही है ये परेशानी
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…