पाटन. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की पाटन सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस के भूपेश बघेल बीजेपी के मोतीलाला साहु से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में 71.93 फीसदी मतदान हुआ. राज्य की पाटन विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. साल 2013 के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बड़ी जीत दर्ज की थी. भूपेश बघेल इस सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. साल 2018 में भी भूपेश बघेल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इस बार भाजपा से उनके भतीजे विजय बघेल नहीं बल्कि मोतीवलाल साहू चुनावी मैदान में उतरे हैं.
गौरतलब है कि पिछले तीन चुनावों में चाचा-भतीजे के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. 2 बार भूपेश बघेल विजयी रहे तो एक बार उनके भतीजे विजय बघेल चाचा को हार का मजा चखा चुके हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने बदलाव करते हुए मोतीलाल साहू को इस सीट से टिकट दिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ की राजनीति में कदम रखते हुए पाटन सीट से दुर्गा झा को अपना उम्मीदवार बनाया है. खास बात है कि कांग्रेस की यह एक मजबूत सीट है और उनके प्रदेश अध्यक्ष की साख दांव पर लगी है. दूसरी ओर बीजेपी भी इस सीट को हारना नहीं चाहती है और इसी वजह से उम्मीदवार में बदलाव किया गया है.
ये थे 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे
. छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा में साल 2013 में 1, 72, 629 मतदाता थे
. साल 2013 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी भूपेश बघेल ने 68 हजार 185 वोट के साथ जीत दर्ज की.
. बीजेपी प्रत्याशी और भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को 58 हजार 842 वोट मिलीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को 47.47 फीसदी वोट पड़े.
. कांग्रेस को टक्कर देने वाली भाजपा को 40.97 फीसदी वोट मिली थी.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…