नई दिल्ली: अंजू उर्फ़ फातिमा की कहानी इस समय छाई हुई है जिसमें समय के साथ नए-नए मोड़ आ रहे हैं. राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. दीर खास पहुँचने के बाद अंजू ने कहा था कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती हैं. हालांकि […]
नई दिल्ली: अंजू उर्फ़ फातिमा की कहानी इस समय छाई हुई है जिसमें समय के साथ नए-नए मोड़ आ रहे हैं. राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. दीर खास पहुँचने के बाद अंजू ने कहा था कि वह नसरुल्लाह से प्यार करती हैं. हालांकि बाद में खुद नसरुल्लाह ने कहा था कि वह अंजू को अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन अगर वह उनसे शादी करना चाहती हैं तो वो निकाह के लिए तैयार हैं.
अब अंजू के पाकिस्तान वाले प्यार को लेकर सवाल उठने लगे हैं जहां टूरिस्ट वीजा पर पड़ोसी मुल्क पहुंची अंजू की कहानी पर सबकी नज़र है. इस बीच खबर सामने आई है कि अंजू ने अपना पासपोर्ट 2 साल पहले ही बनवाया था. दरअसल अंजू ने अपना पासपोर्ट विदेश में नौकरी करने के लिए बनवाया था. हालांकि चार दिन पहले अंजू ने घूमने जाने का बहाना बनाते हुए पाकिस्तान में एंट्री कर ली है. बता दें, 22 जुलाई को नसरुल्लाह अंजू को डीर अपर लेकर पहुंचा था. नसरुल्लाह की बात करें तो वह कुलशो का निवासी है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और नसरुल्लाह ने गवर्नमेंट कॉलेज डीर से बीएससी किया है. परिवार की बात करें तो नसरुल्लाह के चार भाई हैं जिनका नाम शरीफुल्लाह, शकीरुल्लाह, रहतुल्लाह और हमीदुल्लाह हैं.
अंजू ने 21 जुलाई 2023 को विजिट वीजा के साथ पाकिस्तान में एंट्री ली थी. दूसरी ओर अंजू के पहले पति अरविंद साल 2005 से भिवाड़ी में रह रहे हैं. अंजू और अरविंद के दो बच्चे भी हैं.
अंजू थॉमस का ये हलफनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अंजू के अपनी मर्ज़ी से इस्लाम अपनाने और नसरुल्लाह से शादी करने की बात कही गई है. अंजू ने हलफनामे में माना है कि नसरुल्लाह उसके कानूनी शौहर हैं. बता दें, अंजू अब फातिमा बन चुकी है जिसने इस्लाम कबूल कर लिया है.