नई दिल्ली : भारतीय सेना में भर्ती होना लाखों युवाओं का सपना होता है. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सरकार ने पिछले साल नियम बदल लिए थे. अब सेना में भर्ती अग्रिवीर योजना के तहत होती है. अभ्यर्थियों को तीनों सेनाओं में भर्ती होने के लिए इसी प्रकिया से गुजरना पड़ता है. INS चिल्का में करीब 2600 अग्रिवीरों ने भारतीय जल सेना के अग्निपथ को सफलतापूर्वक पूरा किया. इनमें 273 महिलाएं भी शामिल है. पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को होगी जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.
तीनों सेनाओं ने और रक्षा मंत्री ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था. परीक्षार्थियों को मेरिट के आधार पर ही आगे तैनात किया जाएगा. इस अग्निवीर योजना के तहत 273 महिलाओं को भी अग्रिवीर में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि नंवबर 2022 में इनकी ट्रेनिंग शुरू हुआ था.
भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए इन अग्निवीरों को खास तरह की ट्रेंनिग दी गई है. इन अग्निवीरों को आईएनएस चिल्का में 16 सप्ताह की ट्रेंनिग दी गई है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर ये अग्निवीर के जवान नौसेना की आरडी परेड टुकड़ी का हिस्सा बने थे.
भारतीय सेना की बात करे तो उत्तर प्रदेश के जवान तीनों सेनाओं में सबसे अधिक है. यूपी के 2.18 लाख से अधिक जवान सेना में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार के जवान है. जवानों की संख्या लगभग 1.04 लाख है. तीसरे नंबर पर देश का सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला राज्य राजस्थान का नाम आता है. इस प्रदेश के 1.03 लाख जवान सेना में शामिल है. भारत सरकार ने बताया कि थल सेना में सबसे ज्यादा जवान है जिनकी संख्या 11.21 लाख है.
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…