Flight From Hindon Airforce Station: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे आम नागरिक, फरवरी ने इन रूटों पर शुरू होगी हवाई सेवा

Flight From Hindon Air force Station: अगले फरवरी से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से यात्री एयरप्लेन भी उड़ान भरेंगी. हिंडन के एयरफोर्स स्टेशन पर एक यात्री टर्मिनल बनाया जा रहा है. जिसका काम अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयनमैन गुरुप्रसाद मोहापात्रा का कहना है कि मध्य फरवरी से हिंडन से हवाईयात्राएं शुरू हो जाएंगी.

Advertisement
Flight From Hindon Airforce Station: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे आम नागरिक, फरवरी ने इन रूटों पर शुरू होगी हवाई सेवा

Aanchal Pandey

  • December 4, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गाजियाबाद और उसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. फरवरी 2018 से गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से आम लोग हवाईजहाज की यात्रा का सुख ले सकते है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहापात्रा के अनुसार फरवरी से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से यात्री हवाईजहाज की सेवा शुरू हो जाएगी. शुरुआती दौर में हिंडन से पिथौड़ागढ़, जैसलमेर, गोरखपुर, इलाहाबाद और कानपुर जैसे शहरों के लिए हवाईजहाज उड़ाने भड़ेंगी.

AAI के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने बताया कि हिंडन वायु सेना स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए जा रहे टर्मिनल का काम अंतिम चरण में है. मध्य फरवरी तक यात्री टर्मिनल बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद सरकार की सब्सडाइज रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीसए) के तहत हिंडन से हवाईजहाजे उड़ान भरा करेंगी. बता दें कि हिंडन पर यात्री टर्मिनल का निर्माण सब्सडाइज रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत ही किया गया है.

उड़े देश का आम नागरिक – उड़ान केंद्र की एनडीए सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के अनुसार हवाईजहाज के किराया को सस्ता करने का विचार है. ताकि छोटे शहरों के लोग भी हवाईयात्रा की सेवा का उपभोग कर सके. इस योजना के लिए कई शहरों में फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई जानी है. लेकिन दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन जगह (टर्मिनल) की कमी के कारण फ्लाइटों की संख्या बढ़ा नहीं पा रहा है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, आईजीआई और एयरफोर्स ने हिंडन वायु सेना स्टेशन पर एक यात्री टर्मिनल बनाने का फैसला लिया था.

हिडंन में इस यात्री टर्मिनल को 45.2 करोड़ की लागत से बनााया गया है. इस यात्री टर्मिनल से प्रत्येक एक घंटे में 300 यात्री आवाजाही कर सकेंगे. उड़ान स्कीम के तहत हिंडन से देश के कई शहरों से जुड़े रूट पर हवाईजहाज चलाए जाएंगे, मिली जानकारी के अनुसार हिंडन से लखनऊ-हिंडन-कोलकाता-जोरहाट, हिंडन-भोपाल-ओझर (नासिक), हिंडन-जैसलमेर-उदयपुर, हिंडन-गोरखपुर-इलाहाबाद (प्रयागराज), हिंडन-इलाहाबाद, कोलकाता, हिंडन-कुन्नुर-ओझर (नासिक)-हिंडन, तिरुपति-हुबली-हिंडन रूटों पर हवाईजहाज चला करेंगी.

PM Narendra Modi in Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में कांग्रेस पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- 70 साल में क्यों नहीं बनाया करतारपुर कॉरिडोर 

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: यूपी बुलंदशहर में शनिवार से तीन दिन तक मुसलमानों के पवित्र इज्तिमा का आयोजन, मौलाना साद की होगी तकरीर 

Tags

Advertisement