• होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा, BPSC परीक्षा को लेकर आज होगी सुनवाई

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा, BPSC परीक्षा को लेकर आज होगी सुनवाई

BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला आज (31 जनवरी) पटना हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद लिया जा सकता है.

inkhbar News
  • January 31, 2025 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग श्रद्धालु के सीने पर लात मारकर गिरने से नाराज श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला आज (31 जनवरी) पटना हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद लिया जा सकता है.

1. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग श्रद्धालु के सीने पर लात मारकर गिरा देने से नाराज श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में एक कुंभ श्रद्धालु को ट्रेन के यात्रियों ने लात मार दी. श्रद्धालु के परिजनों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया. जीआरपी आरपीएफ ने हंगामा कर रहे श्रद्धालुओं को जबरन धक्का देकर प्लेटफार्म से हटाया.

2. बीपीएससी परीक्षा की सुनवाई आज

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने को लेकर आज यानी 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. इससे पहले गुरुवार को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में हिंसक प्रदर्शन किया, जो करीब 8 घंटे तक चला. आज कोर्ट फैसला सुनाएगा कि पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं. परीक्षा रद्द करने को लेकर कल बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रत्याशी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने करीब 350 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 22 अभ्यर्थी पुलिस हिरासत में हैं. इस मामले में कुछ ही देर में अहम सुनवाई होने वाली है.

3. दिल्ली का मौसम

दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में 30 जनवरी सबसे गर्म दिन साबित हुआ. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा है. इससे पहले 21 जनवरी 2019 को तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण कुछ इलाकों में लोगों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा. सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई.

4. भगदड़ के बाद एक्शन शुरू

मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बाद योगी सरकार की कार्रवाई शुरू हो गई है. महाकुंभ हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचेगी. सीएम योगी ने महाकुंभ घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सेवानिवृत्त जज हर्ष कुमार के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है.

5. दिल्ली में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए द्वारका सेक्टर-14 स्थित डीडीए ग्राउंड में आएंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बादली में एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने भी अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला जारी रखा और कहा कि स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है.

Also read…

संसद के बजट सत्र में मचेगा घमासान, उठेगा महाकुंभ में कुप्रबंधन का मुद्दा, पेश होंगे 16 विधेयक

Tags

Mahakumbh