Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 12 यात्रियों की मौत दर्जनों घायल

राजस्थान में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 12 यात्रियों की मौत दर्जनों घायल

तेज रफ्तार बस सवाई माधोपुर से लालसोट लौट रही थी. नदी के पुल पर अनियंत्रित हो जाने के कारण ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और यात्रियों से भरी बस सीधे नदी में गिर गई. मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जनों घायल हुए हैं. घायलों को सवाई माधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की.

Advertisement
बस हादसा
  • December 23, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार को तड़के यात्रियों से भरी बस नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा आज सुबह हुआ जब एक मिनी बस सवाई माधोपुर के डुबी के पास बनास नदी के पास से गुजर रही थी. यात्रियों से ठसाठस भरी तेज गति से चल रही बस को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पुल से टकराकर नदी में जा गिरी.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं. पुलिस ने इसके लिए रेस्क्यू ऑप्रेशन चला रखा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों की संख्या में अभी और भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बस तेज गति से सवाई माधोपुर से लालसोट लौट रही थी. नदी के पुल पर ड्राइवर तेज रफ्तार बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और सवारियों से भरी बस सीधे नदी में गिर गई. प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है. 

अभी पिछले महीने ही बीकानेर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. बीकानेर के जोधपुर हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की टक्कर पिकअप से हो गई थी. आमने-सामने से हुई इस भीषण टक्कर में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में मारे गए सभी लोग पिकअप में सवार थे.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे हादसा: एसयूवी ने लेन तोड़कर मारी मारुति रिट्ज को टक्कर

 

Tags

Advertisement