Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यात्री का इंडिगो पर आरोप, फ्लाइट में क्रू मेंबर ने की बदतमीजी, कहा- मच्छरों से दिक्कत है तो भारत छोड़ दो

यात्री का इंडिगो पर आरोप, फ्लाइट में क्रू मेंबर ने की बदतमीजी, कहा- मच्छरों से दिक्कत है तो भारत छोड़ दो

इंडिगो फ्लाइट में मच्छर काटंने की शिकायत करने वाले डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें क्रू मेंबर ने कहा था कि अगर तुम्हें मच्छरों से इतनी ही दिक्कत है तो भारत छोड़ दो. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

Advertisement
Mosquitoes On flight
  • April 10, 2018 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिगो फ्लाइट में मच्छर काटने की शिकायत करने वाले डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि क्रू मेंबर के द्वारा उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया. सर्जन डॉक्टर सौरभ राय ने कहा कि जब उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंबर से शिकायत की तो क्रू मेंबर ने कहा कि अगर तुम्हे मच्छरों से इतनी ही परेशानी है तो तुम इंडिया छोड़ दो. वहीं इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्री ने आक्रमक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

हार्ट सर्जन डॉक्टर सौरभ राय ने सोमवार को लखनऊ से बैंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-541 से सफर कर रहे थे उन्होंने केबिन क्रू से अधिक मच्छर होने की शिकायत की. जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और यात्री को फ्लाइट से जबरन उतार दिया गया. यात्री डॉक्टर सौरभ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फ्लाइट में क्रू मेंबर ने उनसे कहा था कि यदि उन्हें मच्छरों से परेशानी है तो वो भारत छोड़ दें और मेरी कॉलर पकड़ कर मुझे बाहर का रास्ता दिखाया.

गौरतलब है कि सोमवार को बेंगलुरु में कार्यरत हार्ट सर्जन डॉ. सौरभ राय को इंडिगो की फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतार दिया गया था. यात्री ने क्रू मेंबर पर उनके साथ बदसूलकी करने का आरोप लगाया. यात्री ने बताया कि उन्होंने फ्लाइट में अधिक मच्छर होने की शिकायत की जिसके बाद उसके साथ बदतमीजी की गई. इसके इतर डॉक्टर से माफीनामा लिखकर देने को कहा गया. हालांकि प्रशासन ने कहा कि उन्होंने माफीनामा नहीं मिला. जबकि इंडिगो की ओर से यात्री पर अभद्र भाषा और प्लेन को हाईजेक करने का आरोप लगाया.

मच्छर काटने की शिकायत करने पर डॉक्टर को इंडिगो फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतारा

सिंगापुर एयरलाइंस को मिला बोइंग ड्रीमलाइनर सीरीज का प्लेन, लग्जरी देख चौंक जाएंगे आप

Tags

Advertisement