नई दिल्ली: कैश-फॉर-क्वेरी मामले में विवादों के बीच फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। सांसद महुआ को सोमवार (13 नवंबर) को पार्टी द्वारा कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। जानकारी हो कि यह उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सांसद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर पार्टी को धन्यवाद दिया है
महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए पार्टी को धन्यवाद देते हुए लिखा- मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी और एआईटीसी को धन्यवाद। आगे सांसद ने कहा कि कृष्णानगर के लोगों के लिए मैं पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।
दरअसल महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जानकारी हो कि मोइत्रा ने लगातार ऐसे दावों से इनकार किया है। इसके अलावा मोइत्रा पर संसद की मेल आईडी व्यापारी के साथ शेयर करने का भी आरोप है। मामले के सामने आने के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मामले की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में महुआ को संसद से निष्कासित करने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: खुद की गारंटी नहीं, आपको क्या गारंटी देंगे… अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
एथिक्स कमेटी की ये रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी गई है, जिसे अब संसद में पेश किया जाएगा। इसके बाद इस मामले पर संसद में वोटिंग होगी और निर्णय लिया जाएगा।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…