Advertisement

Partition Horrors Remembrance Day: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- बंटवारे की त्रासदी का दुरुपयोग न करें

Partition Horrors Remembrance Day: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज विभाजन विभीषका स्मृति दिवस को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के नेताओं पर भारत के विभाजन की त्रासदी का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। रमेश ने कहा है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने के पीछे पीएम […]

Advertisement
Partition Horrors Remembrance Day: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- बंटवारे की त्रासदी का दुरुपयोग न करें
  • August 14, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Partition Horrors Remembrance Day:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज विभाजन विभीषका स्मृति दिवस को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के नेताओं पर भारत के विभाजन की त्रासदी का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। रमेश ने कहा है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने के पीछे पीएम मोदी की वास्तविक मंशा सबसे दर्दनाक ऐतिहासिक घटनाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना है।

जयराम रमेश ने आगे कहा कि विभाजन देश के लिए एक दर्दनाक घटना थी, इस विभाजन की घटना में लाखों लोग विस्थापित हुए और कई जानें चली गईं थी। उन लोगों के बलिदानों को भुलाया या अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ये कहा

जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि बंटवारे की त्रासदी का दुरुपयोग नफरत और पूर्वाग्रह की भावना को भड़काने के लिए नहीं होना चाहिए। सच ये है कि सावरकर ने सबसे पहले दो राष्ट्र का सिद्धांत दिया और जिन्ना ने उसे आगे बढ़ाया। सरदार पटेल ने लिखा था कि मुझे लगता है कि अगर विभाजन स्वीकार नहीं किया गया, तो भारत कई टुकड़ों में बंट जाएगा।

बांटने का प्रयास आज भी जारी

रमेश ने आगे लिखा कि क्या प्रधानमंत्री आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी याद करेंगे, जिन्होंने शरत चंद्र बोस की इच्छा के खिलाफ बंगाल के विभाजन का समर्थन किया था। वो स्वतंत्र भारत के पहले के पहले कैबिनेट में भी शामिल हुए थे। जब विभाजन के दर्दनाक परिणाम स्पष्ट रूप से सामने आ रहे थे? देश को बांटने के लिए आज आधुनिक दौर के सावरकर और जिन्ना का प्रयास जारी है।

पीएम मोदी ने ये कहा….

प्रधानमंत्री मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ट्वीट कर लिखा कि आज मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं। जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई, और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement