विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: नई दिल्ली। भारत के विभाजन को लेकर आज देश भर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। पीएम मोदी से लेकर कई बीजेपी नेताओं ने आज ट्वीट कर भारत के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित […]
नई दिल्ली। भारत के विभाजन को लेकर आज देश भर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। पीएम मोदी से लेकर कई बीजेपी नेताओं ने आज ट्वीट कर भारत के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि देश देश का विभाजन भारतीय इतिहास का अमानवीय अध्याय है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली व असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया। शाह ने आगे लिखा कि आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूँ।
1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली व असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया।
आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ट्वीट कर लिखा कि आज मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं। जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई, और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।
Today, on #PartitionHorrorsRemembranceDay, I pay homage to all those who lost their lives during Partition , and applaud the resilience as well as grit of all those who suffered during that tragic period of our history.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
यूपी के सीएम योगी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुःखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी।
आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभाजन को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि 14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक घटना थी। इस विभाजन के कारण ही लाखों लोगों ने अपनों को खोया, क्रूरता और विस्थापन की विभीषिका को झेलना पड़ा. विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर उन बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि।
14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक घटना थी, इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खोया, क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका को झेलना पड़ा।
#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस पर उन बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि।#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस2022 pic.twitter.com/qxQlCt4UzE
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 14, 2022
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना