नई दिल्ली : रविवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरा मैच खेला था. इस दौरान पूरी टीम क्राउन पर्थ होटल में रुकी हुई थी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम में उनकी गैरमौजूदगी में होटल स्टाफ में से किसी ने एक वीडियो बनाया. उसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर लीक भी हो गया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जब विराट कोहली को इस बार में पता चला तो उन्होंने वीडियो को अपने इंस्टा पर साझा करते हुए नारजगी भी जताई. अब संबंधित होटल ने भी इस मामले को लेकर सफाई दी है.
मामले को लेकर क्राउन पर्थ होटल ने सफाई भी दी है साथ ही होटल की बड़ी कार्रवाई देखने को भी मिल रही है. जहां वीडियो को लेकर अब होटल मैनेजमेंट ने जांच के आदेश दिए हैं और इस वीडियो को बनाने से संबंधित लोगों को नौकरी से हटा दिया है. क्राउन कंपनी के प्रवक्ता ने मामले पर कहा, इस मामले में शामिल मेहमान से बगैर शर्त पर हम माफ़ी मांगते हैं. साथ ही हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम इस मामले को लेकर जरूरी कदम उठाते रहेंगे और दोबारा ऐसी घटना ना हो ये भी सुनिश्चित करेंगे. टीम के सदस्यों और कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए जो स्टैंडर्ड बनाए गए हैं ये उससे भी काफी नीचे हैं. आगे उन्होंने तुरंत एक्शन की बात करते हुए बताया है कि शामिल व्यक्तियों को क्राउन अकाउंट से हटा दिया है.
इस वीडियो की बात करें तो साफ़ दिखाई दे रहा है कि कमरे में लग्जरी वार्डरोब के अलावा कपड़े के लिए प्रेस और भगवान की मूर्तियां भी रखी ही हैं. वीडियो शुरू होते ही कमरे में दो मूर्तियां साफ़ दिखाई दे रही हैं. उसी के आसपास कैप और चश्मा भी रखा है. इसके अलावा कमरे में कई जोड़ी महंगे जूते भी रखे हुए हैं और टीम इंडिया की कई जोड़ी जर्सी भी दिखाई देती है.
वीडियो लीक होने के बाद विराट ने खुद अपने इंस्टा पर इसे शेयर करते हुए एक नोट लिखा. इस नोट में वह लिखते हैं, जब आप अपने कमरे में ही अपनी प्राइवेसी नहीं रख पा रहे हैं तो आप बताएं की क्या हो सकता है? यह कोई एंटरटेनमेंट नहीं और किसी भी रूप में अस्वीकार्य है. वहीं विराट की वाईफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस वीडियो के लीक होने के बाद नाराज़ नज़र आ रही हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…