नई दिल्ली। आज संसद में बजट सत्र का चौथा दिन है। आज फिर विपक्षी पार्टियों ने अडानी के मुद्दे पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कहा है कि ये पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है। बता दें कि आज सुबह 16 विपक्षी पार्टियों के सांसदों की एक बैठक हुई, इसमें तय किया गया कि अगर अडानी के मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई तो सदन के अंदर ही विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि कल विपक्षी दलों के कई सांसदों ने राज्यसभा में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन सभापति ने नोटिस नियमों के हिसाब से नहीं होने का हवाला देते हुए उसे ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया और बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया
गुरुवार को पीएम मोदी ने संसद में केंद्रीय मंत्रियों के साथ सरकार की रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री की बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी और किरेन रिजिजू आदि मंत्री शामिल हुए।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष सदन में किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष से मेरी अपील है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में रचनात्मक सुझाव भेजें। मैं उनसे सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील करता हूं।
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…