Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, क्या होंगी उम्मीदें?

Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, क्या होंगी उम्मीदें?

नई दिल्ली : 7 दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है. ये सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी है. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 23 दिनों में 17 बैठकें करवाई जाएंगी. संसद का ये पहला […]

Advertisement
  • November 19, 2022 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 7 दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है. ये सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी है. प्रह्लाद जोशी ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 23 दिनों में 17 बैठकें करवाई जाएंगी. संसद का ये पहला सत्र, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो कि राज्यसभा के सभापति हैं मौजूद होंगे. इस दौरान वह उच्च सदन की कार्यवाही करेंगे. बता दें, संसद का ये सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इस समय पूरे देश में गुजरात और हिमाचल चुनावों की हवा भी चल रही है.

ट्वीट कर दी जानकारी

प्रह्लाद जोशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू किया जाएगा. यह सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य मदों पर चर्चा की जाएगी. हम रचनात्मक बहस के लिए तत्पर हैं.”

उम्मीद

संसद के इस आगामी सत्र के दौरान सरकार कई विधेयकों को पारित करने की योजना बना रही है. दूसरी ओर विपक्ष जरूरी मामलों पर चर्चा की मांग करने वाला है. सत्र के पहले दिन सदस्यों द्वारा दिवंगत सदस्यों को सम्मान भी दिया जा सकता है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन भी हाल ही में हुआ था. बता दें, मुलायम सिंह यादव लोकसभा सीट मैनपुरी से सांसद थे. पूर्व सीएम मुलायाम सिंह के निधन पर भी संसद में श्रद्धांजलि रखी जाएगी.

भारत जोड़ों आंदोलन में हैं राहुल गांधी

खबरों की मानें तो इस सत्र में कोरोना के मामलों में कमी होगी. जहां बिना किसी कोविड प्रतिबंधों के पूरे सत्र को चलाया जाएगा. पिछले दो साल से कोविड ने संसद सत्रों को काफी प्रभावित भी किया है. हालांकि लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकांश सदस्यों और कर्मचारियों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है.

मालूम हो संसद का पिछला सत्र (मानसून सत्र) 18 जुलाई को शुरू होकर 8 अगस्त को खत्म हुआ था. इस दौरान 22 दिनों की अवधि में 16 मीटिंग की गई थीं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि इस शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त होंगे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement