Parliament:सुरक्षा चूक को लेकर सांसदों का हंगामा, 15 विपक्षी सदस्य लोकसभा से सस्पेंड

नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विपक्षी सांसद लोकसभा में गृह मंत्री के बयान और आरोपियों के पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। हंगामा करने और […]

Advertisement
Parliament:सुरक्षा चूक को लेकर सांसदों का हंगामा, 15 विपक्षी सदस्य लोकसभा से सस्पेंड

Sachin Kumar

  • December 14, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विपक्षी सांसद लोकसभा में गृह मंत्री के बयान और आरोपियों के पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। हंगामा करने और आसन का अपमान करने के आरोप में अब तक 15 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया हैं।

लोकसभा से 15 सांसद सस्पेंड

लोकसभा से जिन 15 सांसदों को सस्पेंड किया गया है उसमें 9 कांग्रेस, 2 सीपीएम, 2 डीएमके और एक सीपीआई के शामिल हैं। कांग्रेस के जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, एस जोतिमणि, डीन कुरियाकोस और रम्या हरिदास का नाम शामिल है। इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लाया था, जिसे स्पीकर की कुर्सी पर आसीन भर्तृहरि महताब ने पारित किया। इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

इंडिया गठबंधन की ये है मांग

संसद की इस घटना को लेकर गुरुवार को इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक भी हुई थी, जिसमें उन्होंने मांग की है
-कल संसद में हुई बेहद गंभीर और खतरनाक सुरक्षा चूक पर दोनों सदनों में गृह मंत्री विस्तार से बयान दें और उसके बाद इसपर चर्चा किया जाना चाहिए।
-घुसपैठ करने वालों को विजिटर पास दिलवाने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए।
-मोदी सरकार द्वारा इन पूरी तरह से वैध और उचित मांगों को मानने से मना करने के बाद आज सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही ठप हो गई।

Advertisement