नई दिल्लीः देश की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाने वाली नई संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी हो गई। यहां दो युवक लोकसभा के अंदर सांसदों के बीच में दर्शक दीर्घा से उस वक्त कूद गए जब सदन की कार्यवाही चल रही थी। इनमें से एक व्यक्ति पीछे से कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच जा पहुंचा और अपने साथ लाए स्प्रे निकालकर पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया। अब इन सभी व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है।
लोकसभा के अंदर स्प्रै लेकर पहुंचे शख्स का नाम सागर शर्मा बताया जा रहा है। हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि सागर कहां का रहने वाला है और इस घटना को अंजाम देने का उद्देश्य क्या था ? बता दें कि सदन की सुरक्षा में चूक को लेकर बुधवार को दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में सदन के बाहर दो लोगों ने तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया। इनके प्रदर्शन शुरू करते ही पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। इन दो प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल थी। इनकी पहचान नीलम (42) निवासी बिहार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे प्रदर्शनकारी की पहचान अनमोल शिंदे (25) निवासी लातूर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…