नई दिल्लीः संसद की सुरक्षा में चूक मामले में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। हर रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब तक साजिश में शामिल छह आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है। अब स्पेशल सेल की तफ्तीश में सौरव चक्रवर्ती नाम के सातवें आरोपी का नाम सामने आ गया है। अब वह स्पेशल सेल की रडार पर है। ये बात सामने आई कि आरोपी यूरोप के किसी देश या फिर अन्य देश के किसी भी मुदे को उठाकर भारत से तुलना करते थे और फिर लोगों को उकसाते थे।
हर संदिग्ध को तलाशने में जुटी स्पेशल सेल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी सूत्रों के अनुसार, आरोपी ललित झा ने सौरव चक्रवर्ती नाम के शख्स को भी संसद में सुरक्षा चूक का वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ लिखा था कि विरोध प्रदर्शन किया, सर्कुलेट करो, जय हिंद। स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक इस मामले में सभी छह आरोपियों से जुड़े हर संदिग्ध कनेक्शन को खंगालने के लिए दिल्ली स्पेशल सेल की अलग-अलग टीम तफ्तीश में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में तफ्तीश का दायरा बढ़ रहा है। जांच में जल्द ही कई बड़े खुलासे होंगे।
स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों ने संसद के आसपास के इलाके की गूगल के जरिए रेकी की थी। वे लोग कई चीजों को पहले से जानते थे। उन्होंने संसद का सुरक्षा व्यवस्था पता करने के लिए उन्होंने पुराने वीडियो भी देखे थे। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए आपस में बात करने के लिए सिग्नल ऐप का प्रयोग करते थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपियों का सबसे बड़ा मकसद मीडिया में सुर्खियां बटोरना था, इसलिए सत्र के दौरान संसद में प्रवेश की साजिश रची थी।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…