Advertisement

राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया कि भड़क गये स्पीकर, दे दी ये चेतावनी!

नई दिल्ली: लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि स्पीकर ओम बिरला हत्थे से उखड़ गये. उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता यानी कि राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और खूब सुनाया. यहां तक कह दिया कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं लिहाजा आपको शोभा नहीं देता […]

Advertisement
राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया कि भड़क गये स्पीकर, दे दी ये चेतावनी!
  • July 2, 2024 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago


नई दिल्ली:
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि स्पीकर ओम बिरला हत्थे से उखड़ गये. उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता यानी कि राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और खूब सुनाया. यहां तक कह दिया कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं लिहाजा आपको शोभा नहीं देता कि सदस्यों को वेल में जाने के लिए उकसाएं.

…इसलिए राहुल पर भड़के स्पीकर

दरअसल पीएम मोदी जब जवाब देने के लिए खड़े हुए और बोलना शुरू किया तो नीट पेपर लीक समेत तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष के सांसद नारेबाजी कर रहे थे. राहुल गांधी भी उसमें शामिल हो रहे थे और सदस्यों को वेल में जाने के लिए उकसा रहे थे. इस शोर शराबे से पीएम मोदी खिन्न हो गये और भाषण रोककर बैठ गये. इस पर स्पीकर ओम बिरला प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भड़क गये और कहा कि आपको और विपक्ष के सदस्यों को बोलने का पूरा मौका दिया. अब सदन के नेता पीएम नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं. ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनका जवाब सुनें न कि सदस्यों को वेल में आने के लिए उकसाएं.

99 मार्क्स पाकर फेल हैं राहुल

स्पीकर के इतना कहने के बाद पीएम मोदी ने फिर से बोलना शुरू किया और उसके बाद खूब बोले और राहुल गांधी को खूब घेरा. छोटे बच्चे की कहानी सुनाकर 99 मार्क्स लाने और उसके चक्कर में फंसने से लेकर जमानत पर होने व उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा एक रूपये में 15 पैसे ही नीचे तक पहुंचने की सारी बातें दोहरा डाली. लगे हाथ सवाल भी कर डाला कि घोटालों की सरकार चलाने वाले वो लोग जो खुद जमानत पर बाहर हैं हमें सीख देते हैं.

हिंदू हिंसक पर हुआ था बवाल

आपके बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी बोले थे और हिंदू हिंसक संबंधी उनके बयान को लेकर बवाल हो गया था. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भाजपा और संघ हिंदू नहीं है. राहुल गांधी इतने जोश में बोल रहे थे कि पीएम मोदी और उनके दो वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह व अमित शाह सबको कूदना पड़ा था. अमित शाह ने तो स्पीकर से संरक्षण तक मांग लिया था. उसी का पीएम मोदी जवाब दे रहे थे लिहाजा राहुल और विपक्ष को उन्होंने जमकर धोया.

इस बार आक्रामक है विपक्ष

18वीं लोकसभा का माहौल पूरी तरह बदला हुआ है. कांग्रेस के पास इस समय 98 सदस्य हैं और यदि पूरे विपक्ष की बात करें तो 233 सांसद हैं और कुछ निर्दलीयों का भी समर्थन प्राप्त है. विपक्ष शुरुआती दिन से ही फ्रंटफुट पर खेल रहा है और पिछला हिसाब बराबर कर रहा है. 17वीं लोकसभा में विपक्ष कमजोर था, सत्ता पक्ष जो चाहता था कर लेता था लेकिन इस पर उसे विपक्ष से टक्कर मिल रही है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी बने हैं लिहाजा वो काफा आक्रामक होकर बैटिंग कर रहे हैं.

Advertisement