Birbhum Violence नई दिल्ली, Birbhum Violence बंगाल में हुई हिंसा पर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ. बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर शुक्रवार को भाजपा समेत अधिकतर दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में टीएमसी से जवाब मांगा। वहीँ बंगाल से बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने राज्यसभा में टीएमसी पर जमकर हमला बोला […]
नई दिल्ली, Birbhum Violence बंगाल में हुई हिंसा पर आज संसद में जोरदार हंगामा हुआ. बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर शुक्रवार को भाजपा समेत अधिकतर दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में टीएमसी से जवाब मांगा। वहीँ बंगाल से बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने राज्यसभा में टीएमसी पर जमकर हमला बोला और हिंसा का जिक्र करते हुए वे रोनी लगी. उन्होंने कहा कि “हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं, वहां बड़े पैमाने पर हत्याएं हो रही हैं। ममता सरकार में लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पद रहा है. राज्य अब आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है.
बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने राज्यसभा में कहा कि बीरभूम हिंसा को याद करकर और उसके बारे में चर्चा करने से सर शर्म से झुक जाता है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना में 2 बच्चों सहित 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. रूप गांगुली ने कहा कि राज्य की पुलिस पर किसी को भरोसा नहीं रह गया है। रूपा गांगुली राज्यसभा में कहा कि ‘‘झालदा में काउंसिलर मरता है…सात दिन के अंदर 26 हत्याएं होती हैं…26 राजनीतिक हत्याएं…आग से जलाकर खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में यह पता चलता है कि पहले सभी के हाथ पैर तोड़े गये और फिर कमरे में बंद करके जला दिया गया।’’ बीरभूम घटना पर बोलने के दौरान रूपा गांगुली सदन में रोने लगी, जिसके बाद बीजेपी और टीएमसी के सांसद आपस में उलझ गए. इस के चलते सदन की कार्यवाही की कुछ देर के लिए रोक दिया गया.
वहीँ दूसरी तरह लोकसभा में गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 पेश किया गया है। इस संसोधन के जरिये केंद्र सरकार राजधानी दिल्ली में तीनो नगर निगमों को एक में तब्दील करेगी। आपको ज्ञात हो साल 2011 में दिल्ली में तीन नगर निगमों का गठन किया गया था और तब से लेकर आज 2022 तक तीनो नगर निगम में भाजपा का राज रहा है. साल 2011 से पहले साल 2007 से 2012 तक भी नगर निगम में भाजपा सत्ता में थी।