Advertisement

Parliament Security Case: पुलिस को चार्जशीट के लिए और समय चाहिए, कोर्ट ने बढ़ाया 30 दिन, पढ़ें आखिर क्या है मामला?

दिल्ली: आपको तो याद ही होगा कि नई संसद भवन सुरक्षा में चूक हुई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए कहा गया था. वहीं एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने समय को बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में छह मुजरिमों के खिलाफ जांच […]

Advertisement
Parliament Security Case: पुलिस को चार्जशीट के लिए और समय चाहिए, कोर्ट ने बढ़ाया 30 दिन, पढ़ें आखिर क्या है मामला?
  • April 25, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

दिल्ली: आपको तो याद ही होगा कि नई संसद भवन सुरक्षा में चूक हुई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए कहा गया था. वहीं एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने समय को बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में छह मुजरिमों के खिलाफ जांच का काम पूरा करने के लिए अभी कुछ और वक्त की जरूरत है. इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर छह मुजरिमों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था.

पुलिस का क्या कहना है?

बता दें कि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानून अपना किरदार निभा रही है. दिल्ली की अदालत ने पुलिस को चार्जशीट के लिए एक बार फिर से 30 दिनों का मोहलत दिया है. हालांकि इससे पहले मार्च में दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने 45 दिन का और वक्त दे दिया था. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की गुहार पर गौर फरमाते हुए कहा है कि पुलिस अब अपना काम तेजी से शुरु करे. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जांच में जुटी है. कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए वक्त दिया है, साथ ही साथ ये भी कहा है कि अब तय किए गए वक्त में पुलिस अपनी चार्जशीट को तैयार करके उसे अदालत में पेश करें.

 

आरोपियों का हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी मुजरिमों का पॉलीग्राफी, नार्को और ब्रेन टेस्ट भी हो चुकी है. हालांकि ऐसा करवाने के पीछे असली मकसद ये था कि इस सिलसिले में पूरे कांड का मास्टरमाइंड मनोरंजन डी को बताया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले के सभी आरोपी एक दूसरे से फेसबुक के जरिए बातचीत हुआ करती थी. साल 2001 यानी कि 13 दिसंबर को संसद के बरसी मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर जो हमला हुई थी उस वक्त मनोरंजन डी ने शून्यकाल में संसद में मौजूद थें. इसके बाद दोनों आरोपी संसद में घूस कर अभद्रता मचाई थी और दो आरोपी यानी कि शिंदे और नीलम आजाद ने संसद परिसर के बाहर आकर नारेबाजी भी की थी. बता दें कि संसद के बाहर इस लोगों ने रंगों का स्प्रे किया था.

 

ये भी पढ़ें: उम्र से 15 साल छोटी दिखेंगी आप… ब्यूटी आर्टिस्ट ने बताई ट्रिक, पढ़े खास नुकसे

ये भी पढ़ें: छात्रा के साथ टीचर ने रचाई इश्क, शादी के दिन ही दूल्हा हुआ फरार, देखें पूरी कहानी…   

Advertisement